ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: लखनऊ में तेज गर्मी से पिघली ट्रैफिक लाइट? गलत है दावा

वायरल फोटो न तो इंडिया की है और न ही हाल की. ये फोटो इटली की है, जहां स्कूटर में आग लगने से ट्रैफिक लाइट पिघल गई थी.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें पिघली हुई ट्रैफिक सिग्नल लाइट दिख रही है.

क्या है दावा?: कई यूजर्स ने ये फोटो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) का बताकर शेयर किया है और दावा किया है कि गर्मी की वजह से लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर लगी लाइट पिघल गई है.

ये फोटो फेसबुक पर कई यूजर्स ने इसी दावे से शेयर की है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल तस्वीर न तो हाल की है और न ही लखनऊ की.

  • ये तस्वीर साल 2022 की है और इटली के मिलान शहर की है. तब एक स्कूटर में आग लग जाने की वजह से ट्रैफिक लाइट पिघल गई थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि इस तस्वीर को इसके पहले भी अलग-अलग जगह का बताकर शेयर किया जा चुका है.

  • इस तस्वीर को कई अलग-अलग वेबसाइटों पर भी अगस्त 2022 में जगह दी गई थी. यहां से तो साफ हो गया कि ये फोटो इंटरनेट पर 2022 से ही मौजूद है.

  • इसके अलावा, हमें The Observers - France 24 नाम की फ्रांस की एक वेबसाइट पर अगस्त में पब्लिश एक स्टोरी मिली, जिसमें हीटवेव को लेकर किए जा रहे गलत दावों के बारे में लिखा गया था.

  • इस स्टोरी में हीटवेव से जुड़े दूसरे दावों के अलावा, वायरल फोटो से जुड़े दावे को लेकर भी लिखा गया था कि ये तस्वीर वियाले रिजाइना मार्गरीटा नाम की जगह की है, जो इटली के मिलान सिटी में एक जगह है.

  • स्टोरी में इटली की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट Open के हवाले से लिखा गया था. इसलिए हमने इसका आर्टिकल भी देखा.

  • आर्टिकल में बताया गया था कि ये घटना मिलान के वियाले रिजाइना मार्गरीटा में हुई थी.

  • स्टोरी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस और सिटी फायर डिपार्टमेंट ने पुष्टि की थी कि ये घटना 25 जुलाई 2022 को एक स्कूटर में आग लगेने की वजह से हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल तस्वीर का जियोलोकेट: हमने गूगल मैप पर वायरल तस्वीर को जियोलोकेट करके देखा और पाया कि ये तस्वीर मिलान शहर की ही है. आप नीचे कुछ समानताएं देख सकते हैं.

निष्कर्ष: साफ है कि इटली की 1 साल पुरानी तस्वीर लखनऊ की और हाल की बताकर गलत दावे से शेयर की जा रही है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×