ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का प्रचार करती रवीना टंडन का वीडियो 12 साल पुराना है

कांग्रेस का समर्थन करती रवीना टंडन के वीडियो को 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) का एक वीडियो वायरल है, इसमें वो कहती दिख रही हैं'' मैं बिल्कुल चाहती हूं कि इस बार चुनाव में जीत कांग्रेस की ही हो, पूरे देश को विकास की जरूरत है.'' वीडियो को 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : वायरल वीडियो का 2024 के लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है. वीडियो साल 2012 का है, जब रवीना टंडन गुजरात के वडोदरा में कांग्रेस पार्टी के लिए एक चुनावी कैंपेन में शामिल हुई थीं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें ABP न्यूज की साल 2012 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के वीडियो का एक हिस्सा वायरल है.

गुजरात में साल 2012 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इस रिपोर्ट के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि रवीना टंडन वडोदरा में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने पहुंची थीं.

वीडियो में 00:35 सेकंड पर रवीना टंडन वही बात कहती दिख रही हैं, जो वायरल वीडियो में है. वो कहती हैं ''मैं चाहती हूं कि इस बार चुनाव में जीत कांग्रेस की ही हो. इसलिए उनको सपोर्ट करने आई हूं. पूरे देश को विकास की जरूरत है, अगर हमारे देश की भलाई के लिए कुछ हो सके तो मैं ऑलवेज़ (हमेशा) वहां पहुंचूंगी.''

हमें 2024 की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि रवीना टंडन ने कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, कांग्रेस का प्रचार करती रवीना टंडन का वीडियो साल 2012 का है. वीडियो 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×