ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP : कांग्रेस मेनिफेस्टो, मोदी, स्मृति ईरानी से जुड़े भ्रामक दावे

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) का दौर जारी है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है. इस बीच लोकसभा चुनावों को लेकर तमाम तरह की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. पीएम मोदी, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं को लेकर सोशल मीडिया पर या तो झूठी खबरें फैलाई गईं या भ्रामक दावे वायरल किए गए हैं. टीम वेबकूफ ने इन सभी दावों की पड़ताल की है, एक नजर में जानिए इन फर्जी दावों और खबरों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण गोविल का वीडियो 'दलित भेदभाव' के गलत दावे से वायरल

लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर मेरठ-हापुड़ से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में अरुण गोविल के आसपास दिख रहे बाकी लोग प्लेट में कुछ खाते दिख रहे हैं. अरुण गोविल के सामने भी प्लेट रखी है और वो आसपास के लोगों से बातचीत कर रहे हैं.

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अरुण गोविल एक वाल्मीकि समाज से आने वाले कार्यकर्ता के घर पहुंचे थे. लेकिन, चूंकि ये एक दलित का घर था, इसलिए उन्होंने कुछ नहीं खाया.

ये दावा भ्रामक है. अरुण गोविल का अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ वायरल है. पूरा वीडियो देखने पर अरुण गोविल उसी जगह पर खाते दिख रहे हैं.

पूरी खबर यहां पढ़ें.

स्मृति ईरानी की मछली के साथ ये वायरल फोटो नवरात्र से पहले की है

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक फोटो वायरल है. इसमें वो एक बड़ी मछली पकड़े दिख रही हैं. फोटो को नवरात्रि से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि नवरात्रि के स्मृति ईरानी के एक हाथ में मछली और एक हाथ में दुर्गा जी की फोटो! है.

यह दावा सच नहीं है. स्मृति ईरानी की यह तस्वीर नवरात्रि से पहले की है. दोनों तस्वीरें अलग-अलग है और दोनों 06 अप्रैल 2024 की हैं. जबकि नवरात्रि का पर्व 09 अप्रैल 2024 से शुरू हुआ है. इसे नवरात्र के साथ जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मोदी की गारंटी' नारे से जोड़कर वायरल जशोदाबेन की ये फोटो असली नहीं

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की एक तस्वीर वायरल है. जिसमें उनके हाथ में एक पोस्टर है. पोस्टर पर लिखा है, "सबसे पहली "गारंटी" उसने... मुझे ही दी थी! बाकी आप समझदार हो!"

वायरल फोटो एडिटेड है, असली फोटो साल 2014 की है जब जसोदाबेन ने ये जानने के लिए RTI लगाई थी कि प्रधानमंत्री की पत्नी होने के नाते उनकी सुरक्षा का क्या प्रावधान है. बीजेपी के चुनावी नारे पर तंज कसने के लिए जशोदाबेन की तस्वीर को एडिट कर गलत नैरेटिव के साथ शेयर किया जा रहा है.

पूरी खबर यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव में कांग्रेस ने नहीं किया धारा 370 वापस लेने, CRPF हटाने का वादा

सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा पत्र में कई राष्ट्र विरोधी वादे किए गए हैं. पोस्ट में कहा गया है कि इस घोषणा पत्र में कश्मीर से धारा 370 वापस लागू करने, देशद्रोह की धारा 124ए खत्म करने, नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) वापस लेने, AFSPA वापस लेने और कश्मीर में सेना - CRPF की तैनाती कम करने के वादे किए हैं.

नहीं, कांग्रेस के 2024 के घोषणा पत्र में ऐसा कोई वादा नहीं है जैसा कि वायरल पोस्ट में दिखाया गया है. वायरल पोस्ट में जिन जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र से जुड़े दावे किए गए हैं, हमने एक-एक कर चेक किया कि कांग्रेस ने उन मुद्दों पर असल में अपने घोषणा पत्र में क्या कहा है.

इसकी पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने नहीं कहा 'मनुस्मृति वाला बनाउंगा संविधान'

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि बाबा साहब अंबेडकर खुद भी आकर संविधान खत्म नहीं कर सकते है. वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है कि, "मैं पुराने संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान बनाऊंगा, जिसे स्वयं बाबा साहब अंबेडकर भी आकर खत्म नहीं कर सकते है."

नहीं, यह दावा सही नहीं है. पीएम मोदी ने यह जरूर कहा है कि,"बाबा साहेब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं." पर उन्होंने यह नहीं कहा कि, मैं पुराने संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान बनाऊंगा.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×