ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: शख्स को धमकाते खालिस्तान समर्थक का वीडियो कनाडा नहीं, लंदन का है

Fact Check: पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो न तो कनाडा का है और न ही हालिया है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक खालिस्तान (Khalistan) समर्थक एक शख्स को धमकी देता दिख रहा है. इसे कनाडा की हालिया घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या है वीडियो में?: वीडियो में पहले शख्स को पंजाबी में ये कहते सुना जा सकता है, ''गुजरातियों ठीक से सुनो. हम तुम्हें दो-दो थप्पड़ मारेंगे. अगर तुम्हें लंगर खाना है, तो चुप रहो और लंगर खाओ. तुम्हारे समुदाय ने पेशाब पीकर बहुत ड्रामा किया है. मैं सभी गुजरातियों से कह रहा हूं, अगर तुम लड़ना शुरू करोगे, तो हम तुम्हारे घर गुजरात जाएंगे और तुमसे लड़ेंगे. जाओ पेशाब पियो. और जो चाहे करो''.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें वायरल वीडियो से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है. आप ऐसे पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

सच क्या है?: पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो यूके के साउथहॉल का है और मार्च 2023 का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला, जिसे OneIndia News के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया था.

  • 23 मार्च को अपलोड किए गए इस वीडियो का टाइटल था, "Khalistani supporters threaten a Gujarati man in Southall." (अनुवाद: खालिस्तानी समर्थक ने साउथहॉल में एक गुजराती शख्स को धमकाया)

  • इस वीडियो में खालिस्तान समर्थक नेता अवतार सिंह खांडा भी दिख रहे हैं. अवतार सिंह लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमसे के कथित मास्टरमाइंड में से एक था.

न्यूज रिपोर्ट: हमें Fress Press Journal  में एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक ये घटना लंदन के साउथहॉल में हुई थी.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर कार्रवाई की वजह से यूके में प्रोटेस्ट किया गया था.

  • इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों के एक राहगीर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था.

  • रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा की एक पोस्ट भी इस्तेमाल की गई थी, जिन्होंने इस घटना की निंदा की थी.

हमने जियोलोकेट करके भी देखा: गूगल मैप पर 'स्ट्रीट व्यू' की मदद से हमने उस लोकेशन को भी सर्च किया, जहां ये घटना हुई थी.

  • यहां हमने पाया कि ये जगह इंग्लैंड के साउथहॉल में पार्क एवेन्यू है.

  • यहां जो व्यू दिख रहा है वो अगस्त 2022 का है, जिसमें वायरल वीडियो से कई समानताएं दिख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • हमने सिरसा के दोबारा पोस्ट किए गए वीडियो से गूगल मैप पर उपलब्ध विजुअल से तुलना की. जहां से साफ होता है कि ये घटना साउथहॉल में ही हुई थी.

  • दोनों वीडियो में खिड़कियां और उनका रंग एक जैसा है.

    (फोटो: Altered by The Quint)

निष्कर्ष: साफ है कि एक शख्स को धमकी देते खालिस्तानी समर्थक का पुराना वीडियो कनाडा की हालिया घटना का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×