सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद और एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक वीडियो वायरल है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कंगना रनौत विपक्षी दलों के 'वोट चोरी' के आरोपों का समर्थन कर रही हैं.
वीडियो में क्या है ? : वीडियो में कंगना कहती दिख रही हैं 'आप लोग देख रहे हैं कैसे इलेक्शन कमीशन ने लोगों का अपमान किया, वोटर्स का अपमान किया. वोटर्स भी भारी संख्या में इसको लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं.'
क्या ये सच है ? : वायरल वीडियो असली नहीं है. वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली वीडियो में कंगना राहुल गांधी की आलोचना करती दिख रही हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें इस वीडियो का असली और लंबा वर्जन मिला. ये वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने पोस्ट किया था.
कंगना रनौत इस वीडियो में कहती हैं,
जैसा कि आप लोग देख रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन ने कल राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है कि उन्होंने जिस तरह से लोगों का अपमान किया, वोटर्स का अपमान किया. और वोटर्स भी जिन जिन का नाम बताया था वो भारी संख्या में इसको लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं. उनके समाज में उनकी बहुत बेइज्जती हो चुकी है, एक तरह से उनकी पूरी इज्जत की धज्जियां उड़ा दी हैं राहुल गांधी जी ने.
हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि हो सके कि कंगना रनौत ने राहुल गांधी और विपक्ष के आरोपों का समर्थन किया है.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, कंगना रनौत के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने विपक्ष के 'वोट चोरी' के आरोपों का समर्थन किया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )