ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेपी नड्डा ने नहीं की BJP की आलोचना, कांग्रेस ने शेयर किया एडिटेड वीडियो

वीडियो के लंबे वर्जन में जेपी नड्डा त्रिपुरा में CPI (M) की सरकार पर राज्य में बढ़ते जुर्म का आरोप लगाते दिख रहे हैं

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें नड्डा बीजेपी सरकार की तुलना रेप से करते सुने जा सकते हैं.

किसने शेयर किया है वीडियो?: वीडियो को यूपी कांग्रेस मीडिया कन्वेनर ललन कुमार और पूर्वी यूपी कांग्रेस सेवादल के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. यूपी कांग्रेस सेवादल ने ये वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है.

(तीनों पोस्ट देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)

  • कांग्रेस से जुड़े अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल वीडियो एडिटेड है.

जेपी नड्डा के भाषण का ये वीडियो त्रिपुरा के अगरतला में 12 जनवरी को हुई एक रैली का है, जहां चुनाव होने हैं. वीडियो के लंबे वर्जन में वो CPI (M) [कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी)] सरकार की वजह से आने वाली समस्याओं पर बात कर रहे थे.

वो कहते दिख रहे हैं कि CPI (M) का मतलब हड़ताल, डोनेशन, राजनीतिक हत्याएं और रेप है. जबकि बीजेपी सरकार का मतलब है विकास और प्रगति.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने जेपी नड्डा के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट में इस भाषण का लाइवस्ट्रीम देखा.

  • इससे हमें 12 जनवरी का एक ट्विटर ब्रॉडकास्ट मिला, जिसका कैप्शन था ''त्रिपुरा के अगरतला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए''

  • यहां हमने देखा कि नड्डा ने वही कपड़े पहने हुए हैं जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं.

हमने ये ब्रॉडकास्ट सुना, जहां वो राज्य में बीजेपी के काम पर चर्चा कर रहे हैं.

  • नड्डा कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी त्रिपुरा को देश के बाकी राज्यों की तरह आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

  • नड्डा यहां युवा दिवस पर बात करते हुए कहते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का युवा आत्मनिर्भर हो रहा है.

  • इस वीडियो के करीब 21 मिनट वाले हिस्से पर ''प्रकाश के महत्व को समझने के लिए अंधेरे को'' याद रखने के महत्व पर बातें करते दिख रहे हैं.

  • नड्डा ने कहा, ''अगर बीजेपी सरकार को याद रखना चाहते हैं, तो आपको CPI (M) की सरकार को भी याद रखना होगा.''

वो आगे कहते हैं:

CPI (M) की सरकार मतलब रेप, हड़ताल, नारेबाजी, इंप्लॉई से उगाही, महंगा चंदा इकट्ठा करना, और राजनीतिक हत्याएं कराना है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद, वो CPI (M) सरकार की तुलना BJP सरकार से करते हैं.

  • वो कहते हैं, ''बीजेपी की सरकार मतलब हाईवे, इंटरनेट, रेलवे, एयरवे, हॉस्पिटल और भ्रष्टाचार मुक्त विकास वाली सरकार''.

निष्कर्ष: जेपी नड्डा का वीडियो एडिट कर इस गलत दावे से शेयर किया गया कि उन्होंने बीजेपी सरकार की तुलना रेप से की है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×