सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें उन्हें अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है.
यह दावा बुमराह की पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट के बाद किया गया है, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दौरान लगी थी.
क्या दावा सही है?: नहीं, यह दावा झूठा है क्योंकि यह तस्वीरें असली नहीं है बल्कि अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई हैं.
हमें क्या मिला: सबसे पहले हमने इन तस्वीरों का बैकग्राउंड देखा जो थोड़ा धुंधला था. यह इस बात का इशारा था कि यह तस्वीरें AI की मदद से बनाई गयी हो सकती है.
हमने बुमराह के सोशल मीडिया हैंडल सर्च किया लेकिन हमें वहां ऐसी कोई फोटो नहीं मिली जो इससे मिलती-जुलती हो.
इसके बाद, हमने साइटइंजन और Hive मॉडरेशन जैसी AI-डिटेक्शन वेबसाइटों पर इन तस्वीरों की जांच की.
साइटइंजन: इसने यह निष्कर्ष निकाला कि यह तस्वीर 99% AI की मदद से बनाई गई हैं.
हाइव मॉडरेशन: इस AI-डिटेक्शन वेबसाइट ने भी यह निष्कर्ष निकाला कि इन तस्वीरों में संभवतः AI की मदद से बनाया गया कंटेंट शामिल था.
इसके सिवा हमें फेसबुक पर कई पोस्ट मिले, जिनमें कैप्शन में बताया गया था कि यह तस्वीर AI का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
यूजर मोहम्मद जुल्फेक्वार, जिनकी फेसबुक प्रोफाइल डिजिटल क्रिएटर श्रेणी में थी. इन्होंने वायरल तस्वीरों जैसे ही फोटो अपलोड किए थे.
निष्कर्ष: अस्पताल के बिस्तर पर बुमराह की AI की मदद से बनाई गईं तस्वीरों को असली बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)