सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक एयरपोर्ट की तस्वीर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि यह उत्तर प्रदेश में बने नए एयरपोर्ट की हालिया तस्वीर है.
वायरल पोस्ट में क्या लिखा है?: एक X (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम सब्सक्राइबर ने तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, "उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचा, 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बना."
हमें यह कैसे पता चला?: Google Lens की मदद से, हमने रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया जिसमें हमें Conde Nast Traveler की इस रिपोर्ट में छपी यही तस्वीर मिली.
हेडलाइन से पता चलता है कि यह तस्वीर तुर्की में iGA इस्तांबुल हवाई अड्डे की है, जिसे "दुनिया का सबसे अच्छा अंतरराष्ट्रीय हब" कहा गया था.
हमें iGA इस्तांबुल एयरपोर्ट के आधिकारिक X हैंडल पर पब्लिश एयरपोर्ट के समान दृश्य भी मिले.
यह वीडियो 21 दिसंबर 2023 को पोस्ट किया गया था.
इन दोनों निष्कर्षों से यह साफ हो गया कि वायरल तस्वीर तुर्की की है और इसका भारत से कोई संबंध नहीं है.
यूपी में हवाई अड्डों की संख्या: टीम वेबकूफ ने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया जिसमें हमें 20 मार्च 2023 को राज्यसभा में दिया गया एक जवाब मिला.
इसमें कहा गया है कि प्रस्तावित नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित उत्तर प्रदेश में कुल हवाई अड्डों की संख्या 19 है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरवरी 2024 में राज्य विधानसभा में बोलते हुए राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास पर प्रकाश डाला था.
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा, जिसके पास 21 हवाई अड्डे (16 घरेलू, 5 अंतरराष्ट्रीय) होंगे.
मार्च 2024 में छपी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया था कि यूपी में कुल 15 हवाई अड्डे संचालित हैं, जो देश के किसी भी राज्य में से सबसे ज्यादा है.
इन्वेस्ट यूपी के आधिकारिक X हैंडल ने भी बताया कि उत्तर प्रदेश पांच और हवाई अड्डे जोड़ रहा है. इससे कुल हवाई अड्डों की संख्या 21 हो जाएगी.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल दावे में दिख रही तस्वीर पुरानी है और इसका भारत से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)