ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत का झंडा लहराते अफगानी खिलाड़ी की ये फोटो असली नहीं

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बताकर एक पुरानी और एक एडिटेड फोटो शेयर की जा रही है

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी की बताकर 2 अलग तस्वीरें शेयर की जा रही हैंय. ये तस्वीरें इंग्लैंड VS अफगानिस्तान मैच में अफगानिस्तान के जीत के बाद की बताई जा रही हैं. दावा किया जा रहा है कि इस मैच में अफगानी खिलाड़ियों ने जीत के बाद भारत का झंडा लहराया.

  • पहली तस्वीर में अफगानी खिलाड़ी को भारतीय झंडे के साथ जश्न मनाते देखा जा सकता है.

  • दूसरी तस्वीर में कथित तौर पर अफगानी फैन एक बैनर पकड़े दिख रहा है. इस बैनर में प्रतीकात्मक रूप से भारत और अफगानिस्तान को हाथ मिलाते दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, ये दावा गलत है.

  • पहली तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर में अफगानी खिलाड़ी के हाथ में कोई झंडा नहीं दिख रहा.

  • दूसरी तस्वीर पुरानी है और 2023 से इंटरनेट पर है.

एक - एक कर दोनों तस्वीरों का सच जानते हैं :

पहली फोटो :

गौर करने पर देखा जा सकता है कि इसमें झंडा हवा में है. खिलाड़ी के हाथ झंडे को पकड़े हुए नहीं दिख रहे.

  • इसके बाद हमने 26 फरवरी 2025 को ICC चैंपियन ट्रॉफी के तहत हुए इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच को देखा.

  • असली विजुअल 9:09:20 घंटे पर देखे जा सकते हैं. इसमें अफगानी खिलाड़ी राशिद खान को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ मेंबर की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है.

  • हालांकि, स्टाफ मेंबर इसमें भारतीय झंडा पहने नहीं दिख रहा, जैसा कि वायरल फोटो में दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी फोटो :

  • फोटो में बाईं तरफ 'ICC men's cricket world cup India 2023' का लोगो देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसके बाद हमने मैच से जुड़े कीवर्ड X पर सर्च किए, तो पत्रकार जफर हांड की तरफ से 7 नवंबर 2023 को पोस्ट की गई यही फोटो मिली.

  • पोस्ट में बताया गया है कि ये फोटो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच की है.

  • हमें इस मैच से जुड़ी कुछ डिटेल्स भी मिलीं, जिनसे कैप्शन में दी गई जानकारी सही साबित होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • हमने वायरल फोटो में दिख रहे मैदान की कुर्सियों और बाकी चीजों को गूगल मैप से क्रॉस चेक भी किया. ये वायरल फोटो से मेल खा रहे थे.

  • हमें वायरल हो रहे विजुअल मैच के ओरिजनल ब्रॉडकास्ट पर भी नहीं मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : पुरानी तस्वीरों को हाल का बताकर ये भ्रामक दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड से जीत के बाद अफगानी खिलाड़ियों ने भारत का झंडा लहराया. वायरल फोटो ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की नहीं हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×