सड़क पार करते हाथियों का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये हैदराबाद के कांचा गचीबावली में जंगल की कटाई के बाद का है.
वीडियो शेयर करने वालों ने लिखा. "हैदराबाद में पूरी हाथी की फैमिली निकल पड़ी इनका नया आशियाना ढूंढने."(SIC)
क्या ये दावा सच है ? : नहीं, ये दावा सच नहीं है.
ये वीडियो श्रीलंका का है, जब हाथियों का एक झुंड एक गांव में घुस आया था और उन्हें बाहर निकाला गया था. ये वीडियो 2024 का है.
पड़ताल में क्या सामने आया ?: हमने वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बांटा और उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.
इसके बाद हमें सोशल मीडिया पर कई पोस्ट मिले, जिसमें श्रीलंका के वीडियो जैसा ही वीडियो दिखाया गया था.
फरवरी में यूट्यूब पर एक वीडियो के मुताबिक, "श्रीलंका में सड़क पार करता हाथियों का एक झुंड"
इसी तरह, हमें यूट्यूब पर दूसरे वीडियो भी मिले, जिसमें बताया गया है कि ये क्लिप श्रीलंका की है. उसमें बताया गया है कि हाथियों का एक झुंड एक गांव में घुस गया था.
फेसबुक पोस्ट्स में आगे कंफर्म किया गया है कि ये वीडियो श्रीलंका का है, न कि हैदराबाद का, जैसा कि दावा किया गया है. आप कुछ अन्य पोस्ट यहां और यहां देख सकते हैं.
इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड सर्च किया, जिससे हमें श्रीलंका से कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली, जो कि सब अगस्त 2024 के हैं.
TamilWin की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो के एक न्यूज आउटलेट ने बताया कि 35 जंगली हाथियों का एक झुंड बट्टिकलोआ के बोराथिवु डिवीजनल सचिवालय डिवीजन के अंदर आने वाले एक गांव में घुस आए थे. ये घटना 22 अगस्त 2024 की है.
वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन डिपार्टमेंट ने मामले को संभाला और करीब दो घंटे बाद, स्थानीय लोगों की मदद से हाथियों के झुंड को वापस जंगल में भेज दिया.
इसी तरह, Hiru News और Athavan News ने भी मामले को 2024 का बताया है.
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि सड़क पार करते हाथियों के झुंड का वीडियो हैदराबाद का नहीं, श्रीलंका का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)