सोशल मीडिया पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में जब उनसे सवाल पूछा जाता है कि किसे भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए? जवाब में गौतम गंभीर कहते दिख रहे हैं - विराट कोहली. वीडियो में आगे विराट कोहली का एक क्लिप आता है, जिसमें वो मैदान में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सेलिब्रेशन करते दिख रहे हैं.
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल वीडियो असली नहीं बल्कि एडिटेड है. असली वीडियो में गौतम गंभीर ने रिटायरमेंट से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि रिटायरमेंट लेना किसी भी खिलाड़ी का निजी फैसला है. इस सवाल पर गौतम गंभीर ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो से साफ हो रहा है कि ये इंटरव्यू न्यूज चैनल ABP NEWS पर हुआ है. हमने ये पूरा इंटरव्यू देखा.
वायरल क्लिप इंटरव्यू के आखिरी हिस्से का है, जहां एंकर रैपिड फायर राउंड में गौतम गंभीर से कई सवाल पूछती हैं. 26:30 मिनट पर सवाल पूछा जाता है किस खिलाड़ी को रिटायर हो जाना चाहिए ? जवाब में गौतम गंभीर इस पर कोई टिप्पणी करने से मना करते हैं और कहते हैं ''रिटायरमेंट बहुत पर्सनल डिसीजन है.''
साफ है कि वीडियो में एडिटिंग के जरिए ये दिखाया गया कि गौतम गंभीर ने कहा विराट को रिटायर हो जाना चाहिए.
हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि गौतम गंभीर ने विराट कोहली को रिटायर होने की सलाह दी.
निष्कर्ष : गौतम गंभीर के वीडियो से छेड़छाड़ कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि उन्होंने विराट कोहली को रिटायर होने की सलाह दी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
