ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check Recap : भूकंप, अमृतपाल सिंह और बागेश्वर धाम जाते सेलिब्रिटी

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का पूरा सच

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

दिल्ली NCR, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत भारत के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. फेक न्यूज का भूकंप भी आया, तुर्की की जर्जर इमारत की तस्वीर को कश्मीर का बताकर शेयर किया जाने लगा. साथ में दावा किया जाने लगा कि कश्मीर में भूकंप से 3 लोगों की मौत हो गई.

कहीं विराट कोहली को फेक न्यूज पेडलर्स ने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचाया, तो कहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को. अमृतपाल (Amritpal SIngh) केस से जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला भी जारी रहा. एक नजर में जानिए इन सभी भ्रामक दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में बागेश्वर धाम से निकाले जा रहे ये शख्स CM योगी हैं ?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भगवा कपड़े पहने एक शख्स को कुछ पुलिसकर्मी धक्का देते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.

असल में ये वीडियो मध्य प्रदेश के ओरछा का है जहां केंद्रीय सड़क परिवहन एव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के हमशक्ल को पुलिस से बहस करते हुए देखा जा सकता है. इस शख्स का नाम दिलीप जैन है, जो एक स्थानीय बिजनेसमैन है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

कश्मीर में भूकंप से 3 मौतें हुईं ? 

जर्जर इमारत की एक फोटो को 21 मार्च को आए भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटकों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. कश्मीर की बताई जा रही इस फोटो के कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि कुपवाड़ा में इस प्राकृतिक आपदा से 3 लोगों की मौत हो गई.

वायरल फोटो 6 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप के चलते जर्जर हुई इमारत की है. भूकंप से 3 लोगों की मौत का कोई आंकड़ा ना तो स्थानीय प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है, न ही किसी विश्वसनीय रिपोर्ट में इसका जिक्र है. कुपवाड़ा पुलिस ने भूकंप से मौत होने के दावों को गलत बताया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेग्नेंसी को लेकर वायरल हो रहा सना खान का ये बयान सही है ? 

सोशल मीडिया पर पूर्व बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सना खान और उनके पति अनस सैयद की फोटो वाला Dainik Jagran का एक कथित कार्ड शेयर किया जा रहा है. वायरल ग्राफिक में लिखा है, ''सना खान हुई प्रेग्नेंट जल्द ही बनेगी अम्मी, दो साल से शौहर कर रहे थे अजमेर में दुआ बिना हमबिस्तरी सिर्फ दुआ से ही हुई प्रेग्नेंट''

वायरल ग्राफिक एडिटेड है. ओरिजनल ग्राफिक में सना खान की प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर दी गई है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदू राष्ट्र और न्यायपालिका पर बात करते ये शख्स सिंगापुर के चीफ जस्टिस हैं ? 

सिंगापुर के चीफ जस्टिस सुंदरेश मेनन का बताया जा रहा एक वीडियो शेयर हो रहा है. दावा है कि चीफ जस्टिस वीडियो में बता रहे हैं कि किस तरह भारत को हिंदू राष्ट्र  बनाने के लिए संविधान (Indian Constitution) को हाईजेक किया जा सकता है.

डियो में दिख रहे शख्स मशहूर कानूनविद और नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी के पूर्व डायरेक्टर डॉ. जी मोहन गोपाल हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बागेश्वर धाम पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ? 

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दोनों दर्शन के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे.

गेश्वर पहुंचे विराट कोहली का बताकर 4 मार्च का वीडियो वायरल हो रहा है ,जब विराट और अनुष्का मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर गए थे.

पूरी पड़ताल यहां देखें

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×