ADVERTISEMENTREMOVE AD

LK आडवाणी को भारत रत्न मिलने की फोटो भ्रामक दावों से वायरल

समारोह के अन्य तस्वीरों से पता चलता है कि राष्ट्रपति मुर्मू लालकृष्ण आडवाणी को पुरस्कार देने से पहले और बाद में बैठीं थीं.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने की तस्वीरें अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर की है. इनमें से एक तस्वीर इस दावे के साथ तस्वीर शेयर की गई कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया गया है. दावा किया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी और आडवाणी कुर्सियों पर बैठे रहे, जबकि राष्ट्रपति खड़ी रहीं.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने भी अपने X अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की है. (यही दावा करते अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन...?: फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, क्योंकि इस फोटो का सही संदर्भ नहीं बताया गया है. इस मौके की अन्य तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न प्रदान करने के लिए खड़ी हुईं थीं, और ऐसा करने से पहले और बाद में वह कुर्सी पर ही बैठी हुई थीं.

हमें सच का पता कैसे चला?: हमने भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक X अकाउंट '@rashtrapatibhvn' पर इस समारोह की और तस्वीरें देखीं.

  • एक थ्रेड में चार तस्वीरें शेयर की गईं थीं. इस पोस्ट में बताया गया था कि यह समारोह वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर आयोजित किया गया था. इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य लोग शामिल हुए थे.

इस थ्रेड में शेयर की गई चौथी तस्वीर में राष्ट्रपति मुर्मू, लालकृष्ण आडवाणी और पीएम मोदी बैठे हुए देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर में आडवाणी के गले में एक पदक दिख रहा है, इससे पता चलता है कि राष्ट्रपति उन्हें भारत रत्न देने के बाद बैठ गईं थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें भारत के राष्ट्रपति के वेरिफाइड Youtube चैनल पर समारोह के और वीडियो मिले, जिसमें पुष्टि की गई कि राष्ट्रपति मुर्मू आडवाणी को भारत रत्न प्रदान करने से पहले बैठीं थीं.

The Hindu की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह समारोह आमतौर पर राष्ट्रपति भवन में होता है. लेकिन अडवाणी के कमजोर स्वास्थ्य के चलते यह उनके आवास पर ही आयोजित किया गया था.

लालकृष्ण आडवाणी 2024 में भारत रत्न पाने वाले एकमात्र जीवित व्यक्ति हैं.

यह सम्मान पाने वाले अन्य लोग पूर्व प्रधान मंत्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और कृषि अर्थशास्त्री एमएस स्वामीनाथन हैं. इन सभी को यह मरणोपरांत दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न प्रदान करतीं भारत के राष्ट्रपति की फोटो इस झूठे दावे से वायरल है कि पीएम मोदी ने बैठकर राष्ट्रपति का 'अपमान' किया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×