ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रयान-3 की लाइव फुटेज बताकर VFX की मदद से तैयार किया गया वीडियो वायरल

Fact Check: इस वीडियो को केरल के विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट अखिल वीएस ने डिजिटल तरीके से बनाया है.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के कुछ दिनों बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक रॉकेट को चंद्रमा की परिक्रमा करते देखा जा सकता है.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें चंद्रमा की परिक्रमा करते चंद्रयान-3 का ''लाइव फुटेज'' दिख रहा है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल वीडियो असली नहीं है. इसे केरल के विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट अखिल वीएस ने डिजिटल तरीके से बनाया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो को जूम करके देखने पर हमें वीडियो के नीचे वाले हिस्से में एक नेम स्टांप दिखा.

  • वीडियो के बाईं ओर किनारे में "@akhilv.s" लिखा हुआ था.

  • हमने यूजर के X अकाउंट को सर्च किया और प्रोफाइल में जाकर देखने पर हमें 15 अगस्त की एक पोस्ट मिली.

  • वीडियो शेयर कर कैप्शन में ISRO और NASA को टैग किया गया था और 15 अगस्त के शुभ दिन से जुड़े जश्न से जुड़ी बातें लिखी गई थीं.

  • इस वीडियो को शेयर कर कई दूसरे यूजर्स ने भी इसे एडिटेड बताया था.

  • वायरल वीडियो में किए गए यूजर्स के कमेंट के कुछ उदाहरण

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

  • हमें यूजर का अकाउंट इंस्टाग्राम मिला, जहां यही वीडियो 15 अगस्त को अपलोड किया गया था.

  • इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, अखिल केरल के अलापुड़ा के रहने वाले हैं और वो विजुअल इफेक्ट्स (VFX) और सीजीआई आर्टिस्ट हैं.

  • अखिल ने हैशटैग 'Blender' लिखकर 25 अगस्त को एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उस वीडियो बनाने से जुड़ा प्रोसेस दिखाया गया है.

  • Blender एक 3 डी कंप्यूटर ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर टूल है, जिसका इस्तेमाल एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, मोशन ग्राफिक्स जैसे कामों में किया जाता है.

  • हमने वीडियो क्रिएटर से संपर्क किया है, प्रतिक्रिया मिलते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

इसरो का प्रज्ञान रोवर: इसरो ने 26 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर विक्रम लैंडर से कुछ मीटर की दूर पर चलते प्रज्ञान रोवर का फुटेज जारी किया था.

  • ये आर्टिकल लिखते समय तक यही एक वीडियो था जिसे इसरो ने जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो का चंद्रमा में उतरते चंद्रयान-3 को नहीं दिखाता. ये एडिटिंग के जरिए तैयार किया गया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×