सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने पू्र्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के बैट को 7 करोड़ में नीलाम कर दिया.
क्या है दावा ? : पोस्ट में दावा किया गया है कि 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाने के बाद ललित मोदी ने क्रिकेटर युवराज सिंह को पोर्श गाड़ी गिफ्ट की थी, और बाद में उन्होंने युवराज सिंह के उस बल्ले को 7 करोड़ में नीलाम कर दिया था.
क्या है सच? : ये दावा भ्रामक है.
ये सच है कि ललित मोदी ने सार्वजनिक तौर पर गाड़ी देने का वादा किया था और एक ओवर में छह छक्के मारने के लिए युवराज सिंह को पोर्श गाड़ी गिफ्ट भी की थी, लेकिन ये साबित करने के लिए कोई विश्वसनीय सबूत नहीं है कि मोदी ने युवराज का वो बल्ला 7 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया, जिससे उन्होंने छह छक्के जड़े थे.
अलग-अलग रिपोर्ट्स से ये पता चलता है कि बल्ला मोदी के पास ही है, और इस कीमत पर नीलामी होने का कोई सबूत नहीं है.
हमें पड़ताल में क्या मिला?: हमने मामले से जुड़े कीवर्ड सर्च किए.
हमें इंस्टाग्राम पर ललित मोदी के इंटरव्यू की एक क्लिप मिली, जिसे 19 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया था. ये क्लिप पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट 'Beyond23CricketPod' का हिस्सा है.
इस इंटरव्यू में, मोदी ने बताया कि 2007 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने भारतीय टीम से वादा किया था, और एक ओवर में छह छक्के जड़ने पर उन्होंने युवराज सिंह को पोर्श देकर अपना वादा पूरा किया.
हमने देखा कि मोदी ने राज शमानी के पॉडकास्ट में भी इसी तरह का बयान दिया था. इस पॉडकास्ट को 23 नवंबर 2024 को रिलीज किया गया था.
वीडियो में 1:40 के मार्क पर, मोदी बताते हैं कि छह छक्के मारने के बाद युवराज सिंह उनके पास आए और पोर्श देने की बात कही, जिसके जवाब में मोदी ने उनसे उनका बल्ला मांगा. ललित मोदी ने आगे बताया कि वो बल्ला अभी भी उनके पास है.
हमें किसी भी बड़े ऑक्शन हाउस या मीडिया संगठन से नीलामी को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
निष्कर्ष: ये दावा भ्रामक है. ये सच है कि एक ओवर में छह छक्के मारने पर ललित मोदी ने युवराज सिंह को पोर्श गाड़ी गिफ्ट की थी, लेकिन ये साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने सिंह के बैट को 7 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
