ADVERTISEMENTREMOVE AD

होम्योपैथिक दवा 'यूपेटोरियम परफोलिएटम' से 2 दिन में नहीं ठीक होता डेंगू,गलत दावा

इस दवा का इस्तेमाल डेंगू बुखार में होता है, लेकिन ये दावा झूठा है कि इससे 2 दिनों में बीमारी ठीक हो जाती है

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होम्योपैथिक दवा 'Eupatorium Perfoliatum 200 CH' (यूपेटोरियम परफोलिएटम) नाम की एक दवा को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये डेंगू (Dengue) को सिर्फ 2 दिन में ठीक कर सकती है.

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब के साथ-साथ दूसरे राज्यों में डेंगू के बढ़े हुए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे समय में ये दावा वायरल हो रहा है.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये दवा डेंगू में इस्तेमाल होने वाली दवाओं में से एक है, लेकिन ये दावा गलत है कि इससे डेंगू 2 दिन में ठीक हो जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने डॉक्टरों से भी बात की जिन्होंने कहा कि होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह के बिना दवा नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि रोगी के लक्षण दवा से मेल खाने चाहिए.

दावा

वायरल पोस्ट में दवा की शीशी की फोटो का इस्तेमाल कर दावा किया गया है कि, ''डेंगू को 48 घंटे में समाप्त करने की क्षमता रखने वाली दवा । कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक लोगो तक भेजे महत्वपूर्ण सूचना यदि किसी को डेंगू या साधारण बुखार के कारण प्लेटलेट्स कम हो गयी है तो एक होमोपेथिक दवा है | EUPATORIUM PERFOIAM 200 liquid dilution homeopathic medicine."

दावे में खुराक के बारे में भी बात की गई है. फेसबुक और ट्विटर पर कई दूसरे यूजर्स ने भी इस दवा को लेकर ऐसी ही पोस्ट की हैं, जिनके आर्काइव आपको यहां, यहां और यहां देखने को मिल सकते हैं.

ये दावा साल 2019 में भी वायरल हुआ था.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने गूगल पर दवा से जुड़ा कीवर्ड सर्च किया. हमें कई वेबसाइटों और न्यूज आर्टिकल में डेंगू बुखार के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं में से एक "Eupatorium Perfoliatum 200 CH" के इस्तेमाल के बारे में बताया गया था. इसके बारे में 'Vikaspedia' नाम की एक सरकारी वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है.

Vikaspedia में बताया गया, ''डेंगू बुखार के लिए एक निवारक के रूप में Eupatorium Perfoliatum का इस्तेमाल करने से जुड़े क्षेत्र में अभी और शोध किया जा रहा है. हालांकि, किसी भी वेबसाइट या रिपोर्ट में ऐसा नहीं लिखा है कि इस दवा से डेंगू दो दिनों में ठीक हो जाएगा.

सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक, डेंगू के लिए कोई विशिष्ट उपचार नहीं हैं. मरीजों का इलाज उनके लक्षणों के आधार पर करने की जरूरत होती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ने इंडियन होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पीयूष जोशी से संपर्क किया. डॉ. जोशी के मुताबिक, Eupatorium Perfoliatum 200 CH डेंगू बुखार के इलाज में काम आने वाली दवाओं में से एक हो सकती है, लेकिन ये बीमारी के इलाज के लिए एकमात्र दवा नहीं है.

जोशी ने कहा, ''मैं ये रिकमेंड नहीं करूंगा कि लोग डेंगू के इलाज के लिए Eupatorium Perfoliatum 200 CH को दुकान से खरीदकर खुद ही इसका इलाज करने लगें. कोई भी दवा लेने से पहले होम्योपैथिक डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि रोगी को उसके लक्षणों के आधार पर कोई दूसरी दवा की भी जरूरत हो सकती है.''

इसलिए, इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि Eupatorium Perfoliatum 200 CH से डेंगू 2 दिनों में ही पूरी तरह से ठीक हो सकता है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×