बीजेपी नेता रेखा गुप्ता के दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि उन्होंने अपने लिए 50 लाख रुपये की महंगी कार खरीदी है.
इस दावे में यह भी कहा गया है कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की कार की कीमत 20 लाख रुपये है. इसमें यह भी बताया गया है कि दिल्ली चुनाव के दौरान बीजेपी ने केजरीवाल की कार पर खर्च की गई रकम की आलोचना की थी.
क्या यह दावा सच है?: नहीं, यह दावा झूठा है.
जिस कार (MG ग्लोस्टर) पर सवाल उठाया जा रहा है, उसका इस्तेमाल पिछले सीएम केजरीवाल और आतिशी ने किया है और यह हाल ही में खरीदी गई कार नहीं है.
हमने सच कैसे पता लगाया ? : सबसे पहले हमने RTO व्हीकल इंफॉर्मेशन नाम की वेबसाइट पर कार के रजिस्ट्रेशन डिटेल की जानकारी निकाली.
हमने पाया कि कार 22 अप्रैल 2022 को रजिस्टर की गई थी, जिससे यह साफ हो गया कि यह कार हाल ही में नहीं खरीदी गई है.
इसके बाद हमने वायरल पोस्ट के नीचे कुछ कमेंट्स देखे, जिसमें इस दावे का खंडन किया गया था. कमेंट्स में आरोप लगाया गया था कि यह कार सीएम कार्यालय की है और इसे पहले केजरीवाल और आतिशी ने अपने कार्यकाल के दौरान इस्तेमाल किया था.
इसके बाद हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च किए जिसमें हमें न्यूज एजेंसी ANI की सितंबर 2024 का एक पुराना वीडियो मिला. इसके कैप्शन में लिखा था कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया के घर से निकलते हुए देखे गए.
इसी तरह न्यूज वेबसाइट Times Now ने भी यह बताया था कि वायरल वीडियो में दिख रही यह कार केजरीवाल के पास थी, जब वह मुख्यमंत्री थे.
9 फरवरी को X पर ANI की इस पोस्ट में आतिशी को उसी कार में बैठा दिखाया गया था. कैप्शन से पता चलता है कि विजुअल उस वक्त के हैं जब आतिशी चुनाव नतीजे सामने आने के बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रही थीं.
हमें 20 फरवरी को NDTV हिंदी की यह न्यूज रिपोर्ट मिली जो इसी कार के बारे में थी. इसमें बताया गया था कि इसी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली कार का इस्तेमाल पहले आतिशी और केजरीवाल ने किया है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली सरकार ने 2022 में कुछ मंत्रियों के लिए ऐसी कारें खरीदी थीं.
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर यह झूठा दावा वायरल हो रहा है कि रेखा गुप्ता ने सीएम बनने के बाद 50 लाख रुपये की कार खरीदी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)