ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM केजरीवाल ने दिल्ली में 31 मार्च तक नहीं लगाया लॉकडाउन, गलत दावा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 27 मार्च को दिल्ली में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बीच ABP News का एक बुलेटिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा करते हुए दिख रहे हैं.

हालांकि, ये वीडियो 22 मार्च 2020 का है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 27 मार्च को दिल्ली में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

2 मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो को यूजर्स हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं.

क्विंट की Whatsapp टिपलाइन पर भी इस बुलेटिन से संबंधित क्वेरी पूछी गई है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

कीवर्ड सर्च करने पर हमें ABP News के यूट्यूब चैनल ABP News Hindi पर ओरिजिनल वीडियो मिला. ये बुलेटिन 22 मार्च 2020 का है.

दिल्ली के सीएम और उपराज्यपाल ने 22 मार्च 2020 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. जिसमें 23 मार्च सुबह 6 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.

सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं और निजी बसों, टैक्सियों, ऑटो और रिक्शा बंद कर दिए गए थे. कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा था कि डीटीसी बसें 25 प्रतिशत चलेंगी ताकि इसेन्शियल सर्विस से जुड़े लोग आ-जा सकें. सभी दुकानें और ऑफिस भी बंद कर दिए गए थे. इसके साथ ही राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया था.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली में लॉकडाउन की संभावना से किया इनकार

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के केसों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 27 मार्च को कहा था कि लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है.

‘’पहले ऐसा कहा गया था कि इन्फेक्शन और रिकवरी के बीच 14 दिनों का साइकल रहता है. एक्सपर्ट का कहना था कि अगर सभी गतिविधियों को 21 दिनों के लिए बंद कर दिया जाए तो ये नहीं फैलेगा. लॉकडाउन बढ़ाया गया, लेकिन फिर भी कोविड का बढ़ना पूरी तरह से नहीं रुका. इसलिए, मुझे नहीं लगता है कि लॉकडाउन लगाना इसका हल है.’’
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद जैन

मतलब साफ है कि पुराने न्यूज बुलेटिन को हाल का बताकर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया गया है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×