भूस्खलन के दौरान एक संकरे रास्ते को पार करती एक बस का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि ये हिमाचल प्रदेश के चंबा में हाल की घटना है.
क्या है सच?: ये वीडियो असल में मई 2024 का है. इसमें इंडोनेशिया के पडांग शहर में भूस्खलन के दौरान एक ट्रक को बाल-बाल बचते देखा जा सकता है. इसका हिमाचल प्रदेश से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच कैसे पता लगाया ? : टीम वेबकूफ ने वायरल क्लिप के कीफ्रेम्स पर गूगल लेंस सर्च किया, जिससे हमें '@weathernetwork' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वैसे ही विजुअल्स मिले.
इसे 20 मई 2024 को अपलोड किया गया था. इसके टाइटल में लिखा है, "इंडोनेशिया में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बचा ट्रक."
दूसरे सोर्स : इसके बाद, हमें KompasTV की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें कहा गया था कि इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा के पडांग शहर में भूस्खलन के दौरान एक ट्रक बाल-बाल बचा.
भूस्खलन के कारण इस रूट को कई घंटों के लिए बंद कर दिया गया था.
tvOneNews के यूट्यूब चैनल पर भी 17 मई 2024 को इसी तरह के विजुअल्स पब्लिश किए गए थे. इसके टाइटल का हिंदी ट्रांसलेशन है, "भयावह! वो क्षण जब पडांग में एक ट्रक भूस्खलन से बाल-बाल बचा | AKIM tvOne.
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं, बल्कि इंडोनेशिया का है और 2024 का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )