ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या 2013 में बड़ा मुनाफा कमाने वाले BSNL को 2023 में बड़ा नुकसान हुआ ?

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दावा किया जा रहा है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 2013 में 10,183 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, लेकिन 2023 में उसे 13,356 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ है.

क्या कह रहे हैं यूजर्स?: इस गिरावट के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए, इस पर सवाल उठाते हुए पोस्ट शेयर करने वालों ने कहा, "2013 में BSNL का मुनाफा 10183 करोड़ था, और 2023 में घाटा बढ़कर 13356 करोड़ हो गया. दोस्तों, BSNL को किसने बर्बाद कर दिया?"

यह रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट को X पर 1.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

(इसी तरह के दावों के अन्य आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2012-13 की वार्षिक रिपोर्ट: गूगल पर "BSNL वार्षिक रिपोर्ट 2013" कीवर्ड सर्च करके हमनें वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए BSNL वार्षिक रिपोर्ट ढूंढी.

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी को इस वित्तीय वर्ष के दौरान 7,884.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

  • इसके सिवा इसमें दिखाया गया कि EBIDTA से पहले लगभग 915.36 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.

2013-14 की वार्षिक रिपोर्ट में क्या दिखाया गया?: इसमें कहा गया है कि कंपनी को 2013-14 में 7,019.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो 2012-13 के 7,884.44 करोड़ रुपये से कम है.

  • इसमें कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में सेवाओं से आय में 1.94 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

  • वित्त वर्ष में BSNL ने EBIDTA से पहले 690.44 करोड़ रुपये का फायदा कमाया है.

न्यूज रिपोर्ट: Economic Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2013-14 में BSNL को लैंडलाइन सेवाओं में लगभग 14,979 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसका नेट घाटा 7,085 करोड़ रुपये था.

ये आंकड़े तत्कालीन संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में दिए थे. हालांकि, ये आंकड़े असंबद्ध (unaudited) और अनंतिम (provisional) थे.

2014-15 में BSNL का प्रदर्शन कैसा रहा?: इस वित्तीय वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट को देखते हुए, हमने देखा कि कंपनी ने 7,019.76 करोड़ रुपये से कम होकर लगभग 8,234.09 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है.

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014-15 में सेवाओं से आय में 4.16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जबकि कुल आय में 2.32 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई.

  • इसमें EBIDTA से पहले 672.57 करोड़ रुपये का लाभ भी दिखाया गया है.

2005 से गिरावट का रुझान?: टीम वेबकूफ को रविशंकर प्रसाद द्वारा 2015 में राज्यसभा में दिया गया एक उत्तर मिला. प्रश्न में एक व्यक्ति ने BSNL द्वारा लगातार राजस्व घाटे के बारे में जानकारी मांगी थी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2004-05 में BSNL का लाभ लगभग 10,183 करोड़ रुपये था, हालांकि, 2005-06 से कंपनी द्वारा अर्जित राजस्व में लगातार गिरावट आई है.

  • रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2004-05 में BSNL का लाभ लगभग 10,183 करोड़ रुपये था, हालांकि 2005-06 के बाद से कंपनी द्वारा अर्जित राजस्व में लगातार गिरावट आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2022-23 में BSNL की वार्षिक रिपोर्ट: कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उसे 8,161.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो पिछले वर्ष के 6,981.62 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

  • इसमें आगे कहा गया है कि BSNL द्वारा रिपोर्ट किए गए कुल राजस्व में पिछले वर्ष की तुलना में 8.64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

  • रिपोर्ट में BSNL का शेष EBIDTA सकारात्मक होकर 1,558.79 करोड़ रुपये रहा.

न्यूज रिपोर्ट: Economic Times की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि BSNL को लगभग 6,662 करोड़ रुपये का घाटा (अपवाद मदों से पहले) हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए इसका परिचालन लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 1,559 करोड़ रुपये हो गया.

  • Times Now ने इस साल फरवरी में छपी अपनी रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की टिप्पणियों का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने BSNL के सकारात्मक बदलाव का श्रेय सरकार को दिया है.

  • वैष्णव ने यह भी कहा कि कंपनी ने EBIDTA स्तर पर लगभग 1,500 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि BSNL के 2013 में फायदा होने और 2023 में भारी घाटा होने का दावा झूठा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×