ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में खराब नतीजों के बाद क्या दरगाह पहुंचे मनोज तिवारी?

फेसबुक पर शेयर हो रहा है मनोज तिवारी का ये वीडियो

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

दावा

कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दरगाह में जाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि तिवारी हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद दरगाह में गए. हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विधानसभा चुनावों में बीजेपी अकेले बहुमत हासिल नहीं कर सकी. दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ गठबंधन में बीजेपी ने हरियाणा में सरकार बनाई है.

इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'भक्तों के छोटे पापा कहां घूम रहे हैं. हरियाणा में बीजेपी की खस्ता हालत देख मस्जिद का रुख करते मनोज तिवारी.'

भक्तो के छोटे पापा कहां घूम रहें हैं हरियाणा में बीजेपी की खस्ता हालत देख मस्जिद का रुख करते मनोज तिवारी

Posted by Mritunjay Kumar Singh on Sunday, October 20, 2019

इस पोस्ट को फेसबुक पर कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ शेयर किया है.

सच या झूठ?

इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, लेकिन जिस दावे के साथ इसे शेयर किया जा रहा है, वो गलत है. ये तस्वीरें और वीडियो जून 2018 का है, जब नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह गए थे.

हमें जांच में क्या मिला?

ट्विटर पर ‘मनोज तिवारी दरगाह’ कीवर्ड्स पर सर्च करने पर, हमें 21 जून का एक पोस्ट मिला, जो ये साबित करता है कि ये वीडियो और तस्वीरें पुरानी हैं.

जब हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें तिवारी का ऑफिशियल ट्विटर पेज मिला. इन तस्वीरों को मनोज तिवारी ने 14 जून को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया था.

तिवारी के ट्विटर अकाउंट पर उनके फेसबुक पेज का भी लिंक है, जिसमें उनके दरगाह जाते का वीडियो अपलोड किया हुआ है. ये वही वीडियो है जो अब किसी और दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

बाबा निज़ामुद्दीन औलिया, दिल्ली के दरबार में मत्था टेका.. इफ़्तार में भाग लिया ... लोगों को फल बाँटे.. देश की तरक़्क़ी...

Posted by Manoj Tiwari 'Mridul' on Thursday, June 14, 2018

मनोज तिवारी का ये पुराना वीडियो हाल ही में हुए दो राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×