सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स ने बीजेपी का झंडा गले में पहना हुआ है. इस वीडियो को बिहार का हालिया वीडियो बताया जा रहा है.
यूजर्स ने क्या कहा ? : वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है, "बिहार में बीजेपी नेता पर हुआ अंडा से अटैक, अब बिहार में लोग वोट नहीं, अंडा डाल रहे हैं!"
क्या है सच ? : ये वीडियो दिसंबर 2024 का है, जब बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री और कर्नाटक बीजेपी के नेता मुनिरत्ना पर अंडे फेंके गए थे. इससे पता चलता है कि वायरल दावा झूठा है.
हमने कैसे पता लगाया सच ? : वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर गूगल लेंस सर्च करने पर, हमें इंडिया टुडे की एक न्यूज रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री और कर्नाटक बीजेपी के नेता मुनिरत्ना पर कुछ अज्ञात लोगों ने अंडे फेंके थे.
ये कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था. बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अंडा फेंकने का आरोप लगाया था.
दूसरे सोर्स : द इंडियन एक्सप्रेस ने भी 26 दिसंबर 2024 को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यही विजुअल्स अपलोड किए थे.
इस वीडियो के टाइटल में लिखा था, "कर्नाटक न्यूज: बेंगलुरु में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना पर फेंका गया अंडा; हत्या की कोशिश का आरोप लगाया."
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि वीडियो पुराना है और इसका बिहार से कोई संबंध नहीं है
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )