ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में मनी बकरीद का बताकर वायरल

यह वीडियो कम से कम एक साल पुराना है और इसे बांग्लादेश के ढाका में शूट किया गया था.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

एक हाउसिंग सोसाइटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़कें खून और जानवरों की लाशों से सनी हुई दिख रही हैं.

दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये पश्चिम बंगाल में मनाई जा रही ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) का है.

(यही दावा करने वाले अन्य पोस्ट्स के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या यह सच है?: नहीं, यह वीडियो कम से कम एक साल पुराना है और यह वीडियो बांग्लादेश के ढाका का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमनें सच का पता लगाया ?: हमने देखा कि वायरल वीडियो में 'Tw/@AshwiniSahaya' लिखा हुआ वॉटरमार्क था.

यहां से अंदाजा लेते हुए हमने X (पूर्व में ट्विटर) पर इस अकाउंट की तलाश की और हमनें अश्विनी श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति की प्रोफाइल देखी.

इस यूजर ने यही वीडियो 1 जुलाई 2023 को शेयर किया था, जिसके बारे में बताया गया था कि यह वीडियो बांग्लादेश के ढाका में मनाई गई बकरीद का है.

वीडियो की Geo Location: इस जगह की अच्छी तरह से पहचान करने के लिए, हमने Rumor Scanner Bangladesh के Fact-Checker तनवीर महताब अबीर से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि यह वीडियो बांग्लादेश का ही है.

  • उन्होंने कहा कि यह वीडियो "मीरपुर, ढाका के शॉपनोनगर आवासीय क्षेत्र" के थे, और उन्होंने हमारे साथ उस क्षेत्र का लोकेशन लिंक भी शेयर किया.

  • इस आवासीय क्षेत्र की तस्वीरों की तुलना वायरल वीडियो से करने पर यह साफ हो जाता है कि यह वीडियो मीरपुर, ढाका में शूट किया गया था.

निष्कर्ष: बांग्लादेश के ढाका में ईद-उल-अजहा मनाते लोगों का एक पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर वायरल किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×