सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बाबा साहेब अंबेडकर (BR Ambedkar) के असली भाषण का है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह बाबा साहेब अंबेडकर का असली वीडियो नहीं है, बल्कि उन पर बनी फिल्म की एक क्लिप की है.
यह आवाज मलयालम एक्टर ममूटी की है, जिन्होंने 2000 में आई डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की बायोपिक में डॉ. अंबेडकर का किरदार निभाया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने गूगल पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च किए जहां हमें वह असली वीडियो मिला, जहां से यह ऑडियो लिया गया है.
यह ऑडियो 2000 में आई डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की बायोपिक से लिया गया है और इसमें मलयालम अभिनेता ममूटी की आवाज है, जिन्होंने बायोपिक में डॉ. अंबेडकर का किरदार निभाया था.
2 घंटा 28 मिनट पर डॉ. अंबेडकर का किरदार अपना भाषण शुरू करता है, जिसे वायरल वीडियो में सुना जा सकता है.
हमें विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर “डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के लेखन और भाषण भाग II” के कलेक्शन में वायरल ऑडियो में इस्तेमाल किया गया पूरा भाषण भी मिला.
डॉक्टर अंबेडकर ने यह भाषण संविधान सभा में दिया था जब भारत के बंटवारे और संविधान अपनाने पर चर्चा/बहस हो रही थी. उनका पूरा भाषण पेज 100-101 पर पढ़ा जा सकता है.
निष्कर्ष: बाबा साहेब अंबेडकर पर बनी फिल्म के वीडियो को डॉक्टर अंबेडकर के असली भाषण का बताकर शेयर किया जा रहा है. यह दावा गलत है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)