दावा
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी अयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम (5 लाख रु का इंश्योरेंस) का फायदा लेना है तो 25 अक्टूबर से पहले एक साइट पर अपनी निजी जानकारी देकर आवदेन करें.
ये मैसेज whatsApp पर खूब फैल रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि आपको 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा. इसके लिए अपने परिवार का आवेदन करें और निजी जानकारी दें, जैसे - नाम, उम्र, और मोबाइल नंबर.
इस मैसेज में bharat-sarkar.co का लिंक दिया गया है. यहीं से पता लगता है साइट फेक है, क्योंकि सरकार कभी स्कीम वाली साइट के URL में 'भारत सरकार' का इस्तेमाल नहीं करती है. सभी सरकारी साइट के URL के आखिर में ‘gov.in’ होता है. आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम की असली साइट www.abnhpm.gov.in है.
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने साफ किया था कि कहीं किसी लाभार्थी को स्कीम में रजिस्टर कराने की जरूरत नहीं है.
अगर कोई WhatsApp पर फैल रहे मैसेज के लिंक पर क्लिक करके About सेक्शन में जाता है तो 404 Error लिखा आता है. इसी तरह अगर आप साइट के 'Privacy' पर क्लिक करेंगे तो 404 Error दिखाएगा.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री की स्कीम के बारे में फेक मैसेज फैल रहा हो. इससे पहले 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पीएम की स्कॉलरशिप स्कीम का फेक मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी तरह और भी योजनाओं के फेक मैसेज पहले भी आते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या राहुल गांधी ने सच में शिव मंदिर में नमाज पढ़ी?