ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के CM भगवंत मान की गिरफ्तारी का नहीं है यह वायरल वीडियो

वीडियो में दिख रहे शख्स पंजाब के सीएम भगवंत मान नहीं, बल्कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस हैं.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrest) की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं और समर्थकों का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में पुलिस कर्मियों को लोगों को पकड़ते और घसीटते हुए दिखाया गया है, जिसमें पीली पगड़ी पहने एक व्यक्ति भी शामिल है.

दावा: वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें दिल्ली पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गिरफ्तार करने से पहले घसीटते हुए दिख रही है.

इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक, 'द लाइव टीवी' की इस फेसबुक पोस्ट को लगभग 35,000 बार देखा जा चुका था और 700 से ज्यादा यूजर्स ने इसे शेयर किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(ऐसे ही समान दावे को शेयर करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या यह सच है?: नहीं, वीडियो में दिख रहा शख्स पंजाब के सीएम भगवंत मान नहीं हैं.

  • इसमें दिल्ली पुलिस को पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है, जो कथित तौर पर केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास की ओर जा रहे थे.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: Google Lens का इस्तेमाल करके हमने वायरल हो रहे दावे में इस्तेमाल वीडियो के हिस्से की तलाश की.

हमारी जांच में हमें एक Youtube वीडियो मिला जिसमें वीडियो का यही हिस्सा था. इसे 22 मार्च 2024 को पंजाबी में कैप्शन के साथ शेयर किया गया था.

जब पंजाबी से हिंदी में अनुवाद किया गया, तो वीडियो का शीर्षक था, "सिख मंत्री हरजोत बैंस को पुलिस ने सड़क पर धक्का दिया।"

यहां से अंदाजा लगाते हुए हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड का इस्तेमाल करके वायरल वीडियो के बारे में और ज्यादा जानकारी इकठ्ठा की.

इससे हमें Times of India की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और सोमनाथ भारती सहित कई AAP नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था.

बैंस के X अकाउंट पर, हमने देखा कि उन्होंने उसी वीडियो के साथ एक पोस्ट को रीशेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि इसमें बैंस को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • सोशल मीडिया पर 23 मार्च को बैंस ने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था जो उन्हें "अज्ञात स्थान" पर ले गई थी.

  • उनके पोस्ट में कहा गया कि वह केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ "शांतिपूर्वक विरोध" कर रहे थे.

  • आम आदमी पार्टी के वेरिफाइड फेसबुक पेज ने भी इसी वीडियो को हिंदी में कैप्शन के साथ शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि जब बैंस केजरीवाल के परिवार से मिलने जा रहे थे, तब बैंस को पुलिस ने रोका.

  • पोस्ट में कहा गया है कि जब बैंस मौके पर विरोध करने बैठे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

The Quint ने भी AAP नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर रिपोर्ट की थी, जिसमें एक रिपोर्ट में बैंस को हिरासत में लिए जाने की तस्वीर भी शामिल थी.

निष्कर्ष: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जहां यूजर्स उन्हें पंजाब के सीएम भगवंत मान बताकर गलत दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×