ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल के रेड लाइट एरिया में नहीं गए अमित शाह, एडिटेड है फोटो

ओरिजिनल फोटो अमित शाह के भवानीपुर में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के दौरान ली गई थी.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

गृहमंत्री अमित शाह की पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने के दौरान की एक फोटो एडिट कर इस गलत दावे से शेयर की जा रही है कि अमित शाह कोलकाता के रेड लाइट एरिया सोनागाछी गए थे.

हालांकि, हमने पाया कि ओरिजिनल फोटो में 'पता' और 'सोनागाछी' शब्द दोनों नहीं हैं. ये फोटो उस दौरान ली गई थी, जब अमित शाह भवानीपुर में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो को फेसबुक में शेयर कर दावा किया गया है की अमित शाह सोनागाछी गए थे.

फेसबुक पर इस तरह के और दावों के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. इस फोटो को कई यूजर्स ने ट्विटर पर भी शेयर किया है जैसे कि 'Anjali Singh INC' और 'Upendra Bhardwaj'.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ओरिजिनल फोटो मिली जिसे अमित शाह ने 9 अप्रैल को ट्विटर पर शेयर किया था. इसका इंग्लिश में कैप्शन था, "Few more from Bhabanipur’s door to door campaign." (अनुवाद- भवानीपुर में घर-घर जाकर प्रचार में से कुछ और फोटो)

वायरल फोटो और ओरिजिनल फोटो के बीच तुलना को आप नीचे देख सकते हैं.

हमें न्यूज एजेंसी UNI की वेबसाइट पर भी यही फोटो मिली. जिसमें जगह की जानकारी भवानीपुर के तौर पर बताई गई थी.

अमित शाह के इस इलाके में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने का एक वीडियो Times of India में मिला. इसमें अमित शाह वही पोशाक पहने नजर आ रहे हैं जैसी वायरल फोटो में दिख रही है.

मतलब साफ है कि पश्चिम बंगाल में अमित शाह के चुनाव प्रचार की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर शेयर किया जा रहा है और गलत दावा किया जा रहा है कि अमित शाह सोनागाछी गए थे.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×