ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी लगवाएं कोरोना वैक्सीन: न नपुंसकता आएगी, न गर्भवती महिलाओं को खतरा है

कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढते मामलों के बीच टीचर दीदी दे रही हैं वैक्सीन से जुड़े सभी सवालों के जवाब

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

(वीडियो देखने से पहले आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक विशेष प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारी आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं. धन्यवाद - टीम वेबकूफ)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर - फ़बेहा सय्यद, संयुक्ता बरोडिया, मुस्कान सिंह

कैमरा - अतहर राथर, शिव कुमार मौर्या

वीडियो एडिटर - राजबीर सिंह

साउंड - रिभू चटर्जी

असिस्टेंट डायरेक्टर - झलक जैन

डायरेक्टर - अजिमेश साहा

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के 9 हजार मामले सामने आ चुके हैं. वहीं देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फरवरी के बीच में ओमिक्रॉन के मामले अपने पीक पर होंगे. ऐसे में खुद को संक्रमण से बचने का सबसे कारगर तरीका वैक्सीन ही है.

कोरोना वैक्सीन सभी के लिए जरूरी है फिर चाहे पुरुष हों या महिला. न तो गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन से खतरा है पीरियड के दौरान वैक्सीन लेने से.

हालांकि, लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच भी महिलाओं में वैक्सीन को लेकर काफी झिझक है, और इस झिझक के पीछे बड़ी वजह सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहें हैं. कहीं ये दावा महिलाओं को परेशान करता है कि पीरयड्स में वैक्सीन लेना हानिकारक है. तो कहीं ये झूठ कि पुरुषों में वैक्सीन के बाद नपुंसकता आ जाती है.

कई भ्रामक वायरल मैसेजों में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन न लेने की भी हिदायत दी गई है. इस वीडियो में टीचर दीदी ऐसे सभी सवालों के जवाब दे रही हैं, जिनकी वजह से महिलाएं वैक्सीन लगवाने से डर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(ये वीडियो द क्विंट के कोविड-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है.)

(अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×