सोशल मीडिया पर सड़क पर पुल के गिरने का एक वीडियो वायरल है. वीडियो को व्यंग्यात्मक कैप्शन के साथ बिहार (Bihar) में हुए पुल हादसे का बताया जा रहा है.
क्या ये सच है ? : वीडियो पुल गिरने की असली घटना का नहीं बल्कि AI से बना है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमने कुछ पहलुओं पर गौर किया, जिनसे संभावना दिखती है कि ये AI से बना हो सकता है.
वायरल वीडियो में गाड़ियों के नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहे, लोगों का शरीर भी ब्लर है. ये पहला अंदेशा है कि वीडियो AI से बना हो सकता है.
वीडियो में दिख रहे लोग जब टकराते हैं, तो विजुअल ऐसे मिक्स हो रहे हैं जैसे ये कोई इंसान नहीं ग्राफिक्स हों.
वीडियो में लोग पुल गिरने पर दूसरी तरफ भागने की बजाए, घटना स्थल की तरफ ही भाग रहे हैं. जो कि सामान्य नहीं है.
इसके अलावा वीडियो में जब पुल का पिलर उखड़ता है, तो आसपास के सड़क के हिस्से में कोई डैमेज होता नहीं दिख रहा.
आगे हमने AI पहचानने वाले टूल Hive Moderation पर इस वीडियो को चेक किया. रिजल्ट में सामने आया कि वीडियो के AI से बने होने की संभावना 99% है.
बिहार में पुल गिरने से जुड़ी हालिया घटनाओं के विजुअल हमने देखे, वायरल वीडियो इनमें से किसी भी विजुअल से मेल नहीं खाता.
हमें 24 जुलाई 2025 की एक फेसबुक पोस्ट भी मिली, जिसमें बताया गया है कि वीडियो को कुछ यूजर नाइजीरिया में हुए एक पुल हादसे का बताकर भी शेयर कर रहे हैं.
निष्कर्ष : पुल गिरने का बताया जा रहा वायरल वीडियो असली घटना का नहीं बल्कि AI से बना है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)