ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाते लोगों का ये वीडियो पुराना है

ये वीडियो अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले साल राजस्थान के भरतपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान का है.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए भयानक ट्रेन हादसे (Train Accident) के करीब एक हफ्ते बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कुछ लोग रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, "देखिए ये कौन लोग हैं? सब कुछ पॉलिटिक्स की वजह से हो रहा है। 2024 का चुनाव जो आ रहा है और मोदी विरोधी लोग अपनी औकात पर आ गए हैं".

वीडियो को शेयर करने वालों ने वीडियो की तारीख और लोकेशन के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं)

सच क्या है?: वीडियो हाल का नहीं, बल्कि जून 2022 का है और राजस्थान के भरतपुर का है. तब प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया था. ये वीडियो उसी घटना को दिखाता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें 19 जून 2022 का एक ट्वीट मिला, जिसमें यहीं वीडियो इस्तेमाल किया गया था.

  • ट्वीट कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध से संबंधित था.

  • ये वीडियो 19 जून 2022 को Reddit पर भी इसी तरह के टाइटल के साथ शेयर किया गया था. साथ ही, यहां वीडियो की लोकेशन राजस्थान के भरतपुर की बताई गई थी.

  • यहां से क्लू लेकर, हमने घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स देखीं.

  • हमें Dainik Bhaskar पर विरोध प्रदर्शनों पर पिछले साल की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो के विजुअल इस्तेमाल किए गए थे.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जून को भरतपुर रेलवे स्टेशन पर जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने पटरियों और फिश प्लेट को नुकसान पहुंचाया था.

  • इसके बाद, वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हुए पथराव से एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया था.

  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि करीब 3 घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही और ट्रेनों का संचालन बंद रहा.

निष्कर्ष: साफ है कि रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाते लोगों का वीडियो जून 2022 का है, जिसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×