सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सुरंग में से कई महिलाएं बाहर निकलती हुई दिख रही हैं. दावे के मुताबिक, ये वीडियो शिवसेना (UBT) नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के कैफे पर रेड का है.
क्या यह सच है ?: ये वीडियो साल 2021 का है और इसका आदित्य ठाकरे से कोई लेना-देना नहीं है.
ये वीडियो मुंबई के अंधेरी में दीपा बार पर पुलिस रेड का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने गूगल पर दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च किए, इससे हमें शिवसेना (UBT) नेता विनायक राउत द्वारा दर्ज की गई एक पुलिस शिकायत से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि आदित्य ठाकरे को बदनाम करने के लिए एक पुराने वीडियो को उनसे गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है.
द प्रिंट, डेक्कन हेराल्ड, ट्रिब्यून इंडिया, फ्री प्रेस जर्नल और लोकमत टाइम्स ने भी 10 जनवरी को इसपर रिपोर्ट पब्लिश की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो मुंबई के अंधेरी के एक डांस बार का है, जिसमें महिलाएं परिसर के अंदर बनी एक सुरंग से बाहर निकलती हुई देखी जा सकती हैं.
हमें इंडिया टुडे, एनडीटीवी और एबीपी लाइव की एक रिपोर्ट्स मिलीं.
ये रिपोर्ट दिसंबर 2021 में पब्लिश हुई थीं. इनके मुताबिक, अंधेरी के दीपा बार में रेड कर 17 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया था.
इसमें आगे लिखा गया है कि महिलाएं एक गुप्त बेसमेंट में मिली थीं, जो कि मेकअप रूम से जुड़ा हुआ था.
इनमें से किसी भी रिपोर्ट में बार से आदित्य ठाकरे के कनेक्शन का कोई जिक्र नहीं है.
मुंबई में आदित्य ठाकरे की प्रॉपर्टी का क्या?: हमने उनके चुनावी हलफनामे की जांच की, जहां उन्होंने साफ किया है कि उन्होंने महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है और उनकी अंधेरी में कोई कॉमर्शियल प्रॉपर्टी नहीं है.
इसमें ये भी लिखा है कि उनके पास दो कॉमर्शियल प्रॉपर्टी हैं, एक ठाणे में और एक कल्याण में.
निष्कर्ष: मुंबई के बार में पुलिस रेड का एक पुराना वीडियो आदित्य ठाकरे से जोड़ा जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)