ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर खान का पुराना वीडियो AI से एडिट कर चुनावी कैंपेन से जोड़कर वायरल

वायरल हो रहे फेक वीडियो में आमिर खान 15 लाख के वादे पर तंज कसते दिख रहे हैं

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का एक वीडियो चुनावी कैंपेन का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आमिर खान कहते हैं ''अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं. क्योंकि यहां का हर एक नागरिक लखपति है. हर एक के पास कम से कम 15 लाख होने चाहिए. क्या कहा? आपके पास ये रकम नहीं है? तो कहां गए आपके 15 लाख रुपए? जुमलेबाजों से रहो सावधान.''

वीडियो में इसके बाद कांग्रेस को वोट देने की अपील की जाती है. लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) का प्रचार जोरों शोरों पर है और कई पुराने वीडियो, एडिटेड वीडियोज को हालिया चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. जानते हैं आमिर खान के इस वीडियो का सच.

X यूजर @MiniforIYC के शेयर किए गए वीडियो को रिपोर्ट लिखे जाने तक 1.42 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : आमिर खान के मशहूर टीवी शो सत्यमेव जयते की वीडियो क्लिप में AI के जरिए दूसरा ऑडियो जोड़कर उसे चुनावी कैंपेन का बताकर शेयर किया जा रहा है. असली वीडियो में "AI-cloned audio" जोड़ा गया है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर अलग - अलग कीवर्ड्स के जरिए सर्च करने पर हमें 30 अगस्त 2016 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. ये वीडियो आमिर खान के मशहूर टीवी शो सत्यमेव जयते का प्रोमो था. वीडियो में आमिर उन्हीं कपड़ों में उसी बैकग्राउंड में दिख रहे हैं जैसा कि वायरल वीडियो में है.

असली वीडियो में आमिर क्या कह रहे हैं ? : असली वीडियो में आमिर कहते हैं -

'दोस्तों अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं. क्योंकि यहां का हर एक नागरिक करोड़पति है. हर एक के पास कम से कम 1 करोड़ रुपए होने चाहिए. क्या कहा ? आपके पास ये रकम नहीं है? तो कहां गए आपके 1 करोड़ रुपए. जानिए इस संडे सुबह 11 बजे.
असली वीडियो में आमिर खान ने कहा

साफ है कि वीडियो में एडिटिंग के जरिए दूसरी आवाज़ जोड़कर 1 करोड़ रुपए की जगह 15 लाख शब्द जोड़ा गया. और आखिर में ये लाइन जोड़ी गई कि जुमलेबाजों से रहो सावधान.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या होता है AI-cloned audio ? : आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस की इस तकनीक के जरिए किसी की भी आवाज की एक कॉपी बनाई जा सकती है. ये तकनीक उस शख्स के बोलने के पैटर्न, टोन और भाव भंगिमाओं की भी नकल उतार लेती है. जिससे कि जब कंटेंट बनाया जाए तो वो हूबहू असली जैसा लगे. इसी तकनीक के जरिए आमिर खान के वीडियो में अलग ऑडियो जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर खान ने की शिकायत दर्ज : आमिर खान की टीम ने वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्पष्टीकरण भी जारी किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम ने कहा कि आमिर खान किसी भी राजनीतिक पार्टी या कैंपेन का समर्थन नहीं कर रहे हैं. वायरल हो रहे फेक वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : आमिर खान के वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे चुनावी कैंपेन का वीडियो बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×