ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर खान की आने वाली फिल्म से संबंधित नहीं ये तस्वीर, AI की मदद से की गई है तैयार

Fact Check: आर्टिस्ट ने ये फोटो बनाकर यह दिखाने की कोशिश की है कि ओपनहाइमर फिल्म में अगर भारतीय एक्टर होते तो वो कैसे लगते.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो आर्मी यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर आमिर खान की आने वाली फिल्म से संबंधित है, जो लाला अमरनाथ की बायोपिक होगी और इसको राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करेंगे.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: आमिर खान की ये वायरल फोटो आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) टूल का इस्तेमाल करके बनाई गई है.

  • इसे बनाने वाले इंस्टाग्राम यूजर का यूजरनेम "@wild.trance" है. यूजर ने अपनी सीरीज "Unfathomable Fusion: The Oppenheimer Project" के लिए इंडियन एक्टर्स की तस्वीरों का इस्तेमाल कर और भी कई तस्वीरें बनाई हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने AI का पता लगाने वाली वेबसाइटों Hugging Face और AI or Not की मदद से इस तस्वीर से जुड़ी पड़ताल की.

  • Hugging Face के मुताबिक, इस तस्वीर में 75 प्रतिशत AI का इस्तेमाल किया गया है.

  • इसके अलावा, AI or not ने भी तस्वीर को AI जनरेटेड बताया.

  • वेबसाइट के मुताबिक, तस्वीर में 75 प्रतिशत AI है.

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/Hugging Face)

  • वायरल फोटो को जूम करने पर हमें फोटो के नीचे @wild.trance लिखा दिखा.

  • हमने इंस्टाग्राम पर इस नाम से जुड़ी खोज की, जिससे में एक AI आर्टिस्ट का अकाउंट मिला, जहां वायरल तस्वीर शेयर की गई थी.

  • आर्टिस्ट ने एक सीरीज बनाई थी, जिसके तहत ये दिखाने की कोशिश की गई थी कि ओपनहाइमर फिल्म में अगर भारतीय एक्टर होते तो वो कैसे लगते. इसी सीरीज के तहत उन्होंने आमिर खान के लेस्ली ग्रोव्स की भूमिका में दिखाया था.

  • इस पोस्ट की 7 वीं स्लाइड पर आमिर खान की फोटो देखी जा सकती है.

हमने फोटो बनाने वाले आर्टिस्ट से भी संपर्क किया है. जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

निष्कर्ष: साफ है कि आमिर खान की ये तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है. ये उनकी किसी आगामी फिल्म से संबंधित नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×