योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ तो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ली लेकिन खुशी का माहौल उत्तराखंड के पौड़ी जिले में उनके पैतृक गांव पंचुर में भी देखने को मिला. योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर उनकी मां सावित्री देवी जहां उत्साहित नजर आईं वहीं उनकी बहन शशि भावुक हो गईं.
योगी आदित्यनाथ के गांव में ढोल-नगाड़ों की थाप पर होली सा माहौल देखने को मिला. सीएम योगी के पैतृक घर पर लोगों की भारी भीड़ सुबह से ही जमा होने लगी और सब परिजनों को बधाई देते दिखे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यहां खुशी मनाई जा रही है. उनके अनुसार दोपहर 2 बजे से कीर्तन शुरू होगा जबकि शाम में डीजे की व्यवस्था है जहां सब नाचेंगे.
मालूम हो कि अजय सिंह बिष्ट, जिन्हें अब हम योगी आदित्यनाथ के रूप में जानते हैं, का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में हुआ था. तब यह उत्तर प्रदेश के अंदर ही आता था.
अपने परिवार को बिना बताए 22 साल की उम्र में अजय सिंह बिष्ट सन्यासी बन गए और उन्होंने भगवा कपड़े धारण कर लिए. अजय सिंह बिष्ट अब नाथ संप्रदाय के योगी आदित्यनाथ बन गए थे.