ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी-शिवसेना में 'थप्पड़ वॉर', किसकी जीत किसकी हार

बीजेपी ने अब उद्धव ठाकरे के विवादित बयान को लेकर मुकदमें की तैयारी कर ली है

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुरू थप्पड़ वॉर की गूंज अब यूपी तक पहुंच गई है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को 'गाल के नीचे थप्पड़ मारने' वाले बयान के चलते उनकी गिरफ्तारी हुई थी, वहीं अब उद्धव ठाकरे के खिलाफ यूपी में शिकायत दर्ज कराई गई है. उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान देने के मामले में ये शिकायत हुई है. हालांकि अब तक इस ऑनलाइन शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया गया है.

उद्धव ठाकरे के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत में बताया गया है कि एक रैली के दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसमें 'चप्पल से मारने' की बात कही गई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में राणे पर हुए घमासान के बाद कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने राणे को 17 सितंबर तक राहत दी है. कोर्ट की अगली सुनवाई तक उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. इससे पहले महाड़ में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अपने आदेश में उन्हें जमानत देते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी उचित थी, लेकिन पुलिस हिरासत में आरोपी को सौंपना जरूरी नहीं था. इसके बाद उन्हें 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई.

अदालत ने जमानत देते हुए कुछ शर्तें लगाईं और कहा कि मामले की जांच के लिए 31 अगस्त और 13 सितंबर को थाने में उन्हें मौजूद रहना होगा. साथ ही कोर्ट ने हिदायत दी है कि भविष्य में वो इस तरह के विवादित बयान देने से बचे.

इसीलिए राणे जमानत मिलने के बाद फिर अपने तीखे तेवर में नजर आए. राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ने दिए विवादित बयानों की सूची पढ़ डाली. जिसमे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर किए बयान का भी जिक्र था.

इसके अलावा राणे ने उद्धव के विधानसभा में दिए गए भाषण में अमित शाह पर किये बयान की भी याद दिलाई. उद्धव ने कहा था कि सीट बंटवारे को लेकर बंद कमरे में हुईं बातचीत को निर्लज्जता से बाहर आकर नकार दिया था. भले ही ये असंसदीय है लेकिन फिर भी इसका जान-बूझकर प्रयोग कर रहा हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साथ ही शिवसेना भवन की तरफ टेढ़ी नजर से देखने वालों के मुंह तोड़ने का बयान भी उद्धव ने दिया था. जिसपर राणे ने सवाल उठाया कि क्या इन बयानों पर मामले दर्ज नहीं होने चाहिए. इसका साफ मतलब है कि आनेवाले दिनों में बीजेपी अब जगह-जगह उद्धव के खिलाफ मामले दर्ज कराने की तैयारी में है.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×