अगर आप चाट खाने के शौकीन हैं तो दिल्ली में यूपीएससी चाट वाला से जरूर रूबरू हुए होंगे. इसका असल नाम ‘प्रभु चाट भंडार’ है, लेकिन 80 सालों से हर कोई इसे यूपीएससी चाट वाला के नाम से ही जानता है, क्योंकि ये ठीक यूपीएससी के सामने है.
हम इस चाट वाला से मिले और इसकी तीन पीढ़ियों से जाना कि तब से लेकर अब क्या बदलाव इन्होंने देखें है. इन्होंने बताया कि 1 रुपये में 64 गोलगप्पे मिला करते थे और कभी उनका चाट 1 आना में बिकता आज 60 रुपये में बिक रहा है. देखिए और भी ऐसी ही मजेदार बातें इस वीडियो में.