ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Board Topper प्रियांशी ने बताया 'मंत्र', कहा- लगन से पढ़कर सब बन सकते हैं टॉपर

UP 10th Board Result: 98.33% के साथ यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर प्रियांशी सोनी के भाई छोटी सी ज्वैलरी शॉप चलाते हैं

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी बोर्ड (UP Board Result 2023) ने हाईस्कूल के नतीजे घोषित कर दिए हैं और इसके साथ ही यूपी बोर्ड के टॉपर्स (UP Board Toppers) के नाम भी सामने आ गए हैं. सीतापुर के महमूदाबाद स्थित सीता इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल में प्रदेश में टॉप किया है. प्रियांशी सोनी ने 98.33% अंक हासिल किए हैं. प्रदेश में टॉप करने के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को स्कूल बुलाकर स्वागत सत्कार किया और मिठाई खिलाकर उसे आर्शीवाद दिया.

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा प्रियांशी स्कूल में काफी मन लगाकर पढ़ती थी और उसका रिजल्ट उसकी लगन का नतीजा है.

महमूदाबाद कस्बे के ग्राम पैतेपुर की निवासी प्रियांशी सोनी सीता इंटर कॉलेज की छात्रा हैं.

टॉपर प्रियांशी सोनी का कहना है उसके भैया एक ज्वेलरी की छोटी दुकान चलाते हैं जिससे उसका परिवार चलता है. उसकी पढ़ाई का खर्चा भी उसी दुकान से ही निकलता है. प्रियांशी सोनी बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थीं, जिसके कारण वह स्कूल में भी पढ़ाई में अव्वल आती थीं. प्रियांशी सोनी का कहना है कि "लगन से पढ़कर सब टॉपर बन सकते हैं "

कुशाग्र पांडे को मिला दूसरा स्थान

यूपी बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में कानपुर देहात के रहने वाले कुशाग्र पांडे ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने बोर्ड की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किये है. क्विंट हिंदी से बातचीत में कुशाग्र पांडे ने कहा कि वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी अध्यापक, माता-पिता और अपने मित्रों को देते हैं.

कुशाग्र पांडे कहते हैं कि उन्होंने अनुमान लगा लिया था कि वह कम से कम जिले के टॉपर्स की लिस्ट में तो शामिल होंगे लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था कि प्रदेश में उनका दूसरा नंबर होगा. वह कहते है कि सभी छात्रों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए, नोट्स बनाने चाहिए और रिवीजन बेहद जरुरी है. कुशाग्र पांडे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×