ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव: रेप सर्वाइवर और उसके मां के बच्चों को जलाया,जेल से छूटे आरोपियों पर FIR

Unnao: परिवार की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ FIR, एक आरोपी गिरफ्तार

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव में दुष्कर्म के 2 आरोपियों ने कथित तौर पर जेल से जमानत पर बाहर आने पर नाबालिग रेप सर्वाइवर और उसकी मां के साथ मारपीट की. साथ ही, 2 मासूम बच्चों को आग के हवाले कर दिया. सर्वाइवर और उसकी मां के हाथ और पैर में चोट के गहरे निशान मिले हैं. घटना मौरावां थाना क्षेत्र के एक गांव की बतायी जा रही है.

पीड़ित परिवार की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 323, 147, 436 के तहत FIR दर्ज हुई है. FIR में 7 आरोपी नामजद हैं. पुलिस ने अब तक एक आरोपी राजबहादुर उर्फ राजकिशोर को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की (13) से 31 दिसंबर व 13 फरवरी 2022 को गांव के ही 5 युवको पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. मौरावां पुलिस ने रेप के 5 आरोपियों में रोशन , सतीश, अरुण , रंजीत और अमन पर गैंगरेप , पॉस्को एक्ट (POCSO Act) में मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपी अमन , अरुण व सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, 2 आरोपियों रंजीत व रोशन को पुलिस ने जांच में क्लीन चिट दे दी थी.

रेप सर्वाइवर की मां ने बताया कि करीब एक महीने पहले जेल से जमानत पर छूटे अमन, सतीश अपने 2 अन्य साथियों के साथ सोमवार, 17 अप्रैल शाम रेप सर्वाइवर के चाचा और बाबा के साथ घर पहुंचे. सर्वाइवर की मां का आरोप है कि आरोपी गैंगरेप मुकदमा में सुलह का दबाव बना रहे थे, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ लात-घूंसों व डंडे से पीट दिया.

'जान से मारने की दी धमकी'

सर्वाइवर ने कहा कि दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर रखे छप्पर में आग लगा दी. इस दौरान छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रहे गैंगरेप सर्वाइवर का 4 माह का बेटा व उसकी 3 माह की बहन (रेप सर्वाइवर की मां की बेटी) आग की चपेट में आ गए, जिससे चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मदद को दौड़ पड़े. इस दौरान गैंगरेप सर्वाइवर की बहन और उसका बेटा गंभीर रूप से झुलस गये. वहीं, छप्पर व कुछ सामान जलकर राख हो गया.

घायलों का जिला अस्पातल में इलाज जारी

सूचना पर मौरावां थाना प्रभारी आनन-फानन में पहुंचे और जिला अस्पताल में झुलसे बच्चों को भर्ती कराया. SP उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने सीओ पुरवा से जांचकर रिपोर्ट तलब की है. DM उन्नाव अपूर्वा दूबे के निर्देश पर ADM नरेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. ADM ने झुलसे मासूम बच्चों का हाल जानने के साथ ही CMO को बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं.

गैंगरेप सर्वाइवर की मां ने कहा, "मेरी लड़की के साथ गलत काम किया गया है. एक माह पहले जेल से जमानत पर छूटे आरोपी अमन और सतीश अपने साथियों के साथ घर पहुंचे और केस वापस लेने का दबाव बनाया."

आरोपियों ने मुझे और मेरे लड़की को मारा है. मेरे बच्चे को उठाकर आग में फेंक दिया. सतीश, लोचन, चंदन लाल और राजबहादुर कहते हैं कि अपना केस वापस ले लो, नहीं तो तुम को जान से मार डालेंगे.
गैंगरेप सर्वाइवर की मां

जमानत पर दो आरोपी आये हैं जेल से बाहर

ADM नरेंद्र सिंह ने कहा कि पुरानी घटना है. 13 फरवरी 2022 को गैंगरेप की घटना हुई थी. पुलिस ने FIR दर्ज किया था. इसमें 3 लोगों को जेल भेजा गया था. अमन और सतीश दो लोग जमानत पर निकल कर आए हैं."

उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला ने बताया है कि 2 मासूम बच्चों को आग में जलाकर हत्या का प्रयास किया गया है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×