ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावत-ए-इस्लामी, कराची और नेपाल...उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों की हिस्ट्रीशीट

Udaipur Murder: कौन हैं कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी रियाज अंसारी और गौस मोहम्मद, पुलिस ने किए अहम खुलासे

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े एक दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाली बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की वजह से कन्हैयालाल की हत्या कर दी.

राजस्थान पुलिस ने हत्या के बाद रियाज और गोस मोहम्मद नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हर तरफ कातिलों की फांसी की सजा की मांग हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कन्हैयालाल की हत्या का आरोपी मोहम्‍मद रियाज अंसारी और गौस मोहम्मद आखिर है कौन?

आरोपी नंबर 1- रियाज अंसारी

मोहम्मद रियाज अंसारी भीलवाड़ा जिले के आसीन्‍द का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि इसके पिता जब्‍बार मोहम्‍मद लुहार थे और जिसकी साल 2001 में मौत हो गई थी. रियाज अंसारी की शादी उदयपुर में हुई थी, जिसके बाद से रियाज वहीं रहने लगा. रियाज उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र में रहता था.

दरअसल, 28 जून की दोपहर रियाज और गौस कन्हैयालाल के दुकान पर कपड़ा सिलाने के बहाने से पहुंचा था, इसी दौरान दोनों ने कन्हैया लाल की हत्या की. यही नहीं दोनों ने हत्या से पहले भी वीडियो बनाया, हत्या के समय भी और हत्या के बाद भी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हत्यारों के तार पाकिस्तान से जुड़े, कराची में ट्रेनिंग

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इस पूरे मामले पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि घटना आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. साथ ही दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है. राजस्थान के गृहमंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि आरोपियों के तार पाकिस्तान और अरब देशों से जुड़े हैं. आरोपी के फोन से 8-10 नंबर पाकिस्तान के मिले हैं. फोन नंबर के जरिए आरोपी पाकिस्तान के लोगों के सम्पर्क में था. दोनों में से एक आरोपी ने 2014-15 में 45 दिन कराची में ट्रेनिंग ली थी. एक आरोपी नेपाल भी जा चुका है.

आरोपी नंबर 2- गौस मोहम्मद

वहीं हत्या का दूसरा आरोपी गौस मोहम्मद उदयपुर के खांजीपीर इलाके का रहने वाला है. राजस्थान के DGP ने बताया है कि गौस मोहम्मद 2014 में कराची गया था. वो पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी के कार्यक्रम में शामिल हुआ था.

बता दें कि गौस के बारे में जो जानकारी सामने आई है उससे पता चला है कि वो वेल्डिंग और जमीनों के लेन देन वाले काम से जुड़ा हुआ था.

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी

बता दें कि गौस और रियाज ने हत्या से जुड़े तीन वीडियो बनाए थे. एक वीडियो में गौस ने बताया था कि उन्होंने इस मर्डर की प्लानिंग 17 जून को ही कर ली थी. यही नहीं गौस और रियाज ने वारदात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी भी दी.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×