ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top News: उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज, रोजर बिन्नी बने नए BCCI अध्यक्ष

Today Evening Top 10 News:18 अक्टूबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ?

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

दिल्ली के हाई कोर्ट ने 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों के पीछे कथित बड़ी साजिश के मामले में एक्टिविस्ट उमर खालिद की जमानत याचिका मंगलवार, 18 अक्टूबर को खारिज (Umar Khalid’s bail plea Rejected) कर दी. वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की एक विशेष अदालत ने IRCTC घोटाले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया. इसके अलावा भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रोजर बिन्नी (Roger Binny) को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है.

मंगलवार, 18 अक्टूबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. उमर खालिद को बड़ा झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की  

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार, 18 अक्टूबर को दिल्ली दंगों की साजिश रचने के मामले में आरोपी जेएनयू के पूर्व छात्र और एक्टिविस्ट उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दी. उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज करते हुए जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस रजनीश भटनागर की बेंच ने कहा कि "हमें जमानत अपील में कोई योग्यता नहीं दिखी".

मालूम हो कि उमर खालिद पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आरोप लगाए गए हैं और वह अब तक 700 से अधिक दिन जेल में बिता चुके हैं. दिल्ली हाई कोर्ट की बेंच ने इससे पहले 9 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रखा था.

क्विंट से बात करते हुए उमर खालिद के पिता ने कहा कि "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उमर के खिलाफ कुछ भी (कोई सबूत) नहीं है."

2. IRCTC घोटाले में तेजस्वी को राहत, जमानत रद्द नहीं होगी 

दिल्ली में सीबीआई के एक स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को IRCTC घोटाला मामले में CBI की याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया. हालांकि मामले की सुनवाई करते हुए CBI की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को 'सीबीआई के खिलाफ बोलने से पहले सोचने' की चेतावनी भी दी. कोर्ट ने कहा कि आप उपमुख्यमंत्री हैं, आपको बोलने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि बिहार के अधिकतर लोग कम पढ़े-लिखे हैं, वे आपके संदेश को नहीं समझेंगे."

दूसरी तरफ सीबीआई अधिकारियों ने कोर्ट के सामने दावा किया था कि तेजस्वी यादव ने उन्हें धमकी देते हुए भाषण दिया था, एक दिन वे (सीबीआई अधिकारी) रिटायर हो जाएंगे और सरकार भी बदल जाएगी, फिर वे क्या करेंगे?

3. उत्तराखंड: यात्रियों को केदारनाथ ले जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 7 की मौत

उत्तराखंड में मंगलवार को एक भीषण हादसा हो गया. तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर सुबह करीब 11.40 बजे रुद्रप्रयाग में गरुड़ चट्टी के पास केदारनाथ मंदिर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी 7 सवारों की दुखद मौत हो गयी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने हादसे पर शोक जताया है.

हादसे के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले, इस साल अगस्त में, केदारनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले पांच हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों पर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने प्रत्येक पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. सही उड़ान रिकॉर्ड नहीं रखने के लिए ऑपरेटरों पर जुमार्ना लगाया गया था.

4. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा ने आंध्र प्रदेश में प्रवेश किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को आंध्र प्रदेश में प्रवेश कर गई. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यात्रा पड़ोसी कर्नाटक से कुरनूल जिले के हलहरवी पहुंची. आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के प्रमुख एस. शैलजानाथ, कार्यकारी अध्यक्ष एन. तुलसी रेड्डी और अन्य नेताओं ने अंतरराज्यीय सीमा पर क्षेत्रगुडी में राहुल गांधी की अगवानी की.

यह यात्रा आंध्र प्रदेश में 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी और कुरनूल जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. पैदल मार्च पड़ोसी राज्य तेलंगाना में प्रवेश करने से पहले अलुरु, अदोनी, येम्मिगनूर और मंत्रालयम विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. देशभर में 50 ठिकानों पर NIA की रेड, पटना के फुलवारी शरीफ में भी छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को गैंगस्टर सिंडिकेट मामले में लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी नरेश सेठी के ठिकानों समेत देश भर में 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. दूसरी तरफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े कथित आतंकी मॉड्यूल मामले में NIA ने पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के दो स्थानों पर छापेमारी की है.

6. यूपी में कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी

दिवाली से पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 1 जुलाई से वर्तमान में 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने एक ट्वीट में कहा कि "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पेंशनभोगी के परिवार के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर को वर्तमान 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है."

7. ईरान: बिना हिजाब कम्पटीशन में भाग लेने वाली खिलाड़ी 'गायब' 

बिना हिजाब साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में एक कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने वालीं ईरानी खिलाड़ी Elnaz Rekabi गायब हो गई हैं. रेकाबी ने एशियन क्लाइंबिंग कॉम्पटिशन में ईरान की तरफ से बिना हिजाब पहने हिस्सा लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेकाबी का फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है और उन्हें ईरान वापस लाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उन्हें एयरपोर्ट से सीधा जेल भेजा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रोजर बिन्नी को BCCI की 91वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया. 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी बिन्नी ने इस पद पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली है. 67 वर्षीय बिन्नी को क्रिकेट प्रशासन का काफी अनुभव है. उन्होंने वर्षों से कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) में विभिन्न पदों पर काम किया है और 2019 से इसके अध्यक्ष हैं. इससे पहले, वह पटेल और अनिल कुंबले (2010-12) के नेतृत्व वाले केएससीए प्रशासन का भी हिस्सा थे.

9. 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा भारत : जय शाह

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए वह दूसरे वेन्यू की मांग करेगी. इस बारे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को यहां बोर्ड की वार्षिक आम बैठक के बाद पुष्टि की. एशिया कप चैम्पियनशिप का 2023 सीजन पाकिस्तान को आवंटित किया गया है. एशिया कप का 2022 सीजन भी एक दूसरे स्थान पर खेला गया था जब एक आर्थिक और राजनीतिक संकट ने मेजबान देश श्रीलंका को घेर लिया था. टूर्नामेंट UAE में आयोजित किया गया था, जहां फाइनल में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका चैंपियन बना था.

10. Women’s IPL in 2023: BCCI ने महिला आईपीएल कराने को दी अपनी मंजूरी

BCCI ने मंगलवार को 91वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान बहुप्रतीक्षित महिला इंडियन प्रीमियर लीग को भी अपनी मंजूरी दे दी. साल 2023 के लिए आधिकारिक विंडो की घोषणा अभी भी होनी है. हालांकि मीडिया रिपोर्टों ने अगले साल मार्च में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए विंडो उपलब्ध होने की ओर इशारा किया है. माना जा रहा है कि इसके पांच टीमों की प्रतियोगिता होने की उम्मीद है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×