ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं हिंदू हूं और मेरी भावनाएं भी आहत हैं: स्वरा भास्कर

मुन्नवर फारुकी और तांडव केस में कोर्ट का रवैया दुखद- स्वरा भास्कर

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

कैमरा: शिव कुमार मौर्य

प्रोडक्शन: जसप्रीत सिंह

क्विंट से खास बातचीत में एक्टर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने कहा कि ,'जो लोग कहते हैं कि वो हिंदू हैं और कुछ चीजों से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं भी हिंदू हूं, मेरी भी भावनाएं आहत होती हैं, हमारे धर्म का गलत उदाहरण बनाया जा रहा है.'

क्विंट से खास बातचीत में एक्टिविस्ट और एक्टर स्वरा भास्कर ने क्रिएटर्स में डर और 'धार्मिक भावनाएं आहत होने' जैसे मुद्दे पर खुल कर बात की और बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए.

क्या ख़ौफ की वजह से कोई स्क्रिप्ट कभी कैंसल हुई या बदली गई है?

मुझे याद है, एक प्रोजेक्ट पर हम काम कर रहे थे, ये पुरानी बात है, उसमें एक कॉमेडी सीन था जिसमें मुझे हनुमान चालीसा पढ़नी थी, मैंने कहा कि ये हटवा दीजिये इसकी बजाय कुछ और लाइन डाल दीजिये जो समझ में न आए, क्योंकि मैं सीन में हूं और हनुमान चालीसा पढ़ रही हूं और साथ ही में कॉमेडी चल रही है तो ये बड़ा विवाद बन सकता है. अब मुझे ये सब सोचना पड़ता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

32 साल की भास्कर ने कंगना रनौत से उनके रिश्ते के सवाल पर कहा कि वो समझती हैं कि ‘धार्मिक भावनाएं आहत होने का मतलब क्या है और जिस तरह से उसका इस्तेमाल हो रहा है वो गलत है. कंगना जिस तरह से हेट को बढ़ावा दे रही हैं उसके बाद बॉलीवुड के कई लोगों ने उनसे दूरी बना ली. ‘मैं किसी को पर्सनली कुछ नहीं कहती हूं, हमारी विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन मुझे उस बात से सहमती नहीं है कि आप अपनी हर बात में नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं’

मुझे लगता है कि ये हालात पर निर्भर करता है, हमारे देश में भी बेहतरीन कंटेट बनाए जाने लगे हैं, चाहे आप पातललोक देखें, लीला या सेक्रेड गेम्स, कुछ मूवीज भी आई, जैसे- आर्टिकल 15, थप्पड़ या चोक्ड. तो हमारे इंडस्ट्री में भी लोग हैं जो अपने तरीके से बात रखने की कोशिश कर रहे हैं. तो मैं ये नहीं कह सकती कि बॉलीवुड अपनी आवाज नहीं उठा रहा है. हमें ऐसे क्रिएटर्स को नहीं भूलना चाहिए. वो कोशिश कर रहे हैं अपने तरीके से मुद्दों को उठा रहे हैं और ऐसे माहौल में किसी तरह से ये हमारे लिए मददगार ही होगा.

कंटेंट पर अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए स्वरा ने हमें बताया कि वो जल्द ही स्क्रिप्टराइटिंग करने जा रही हैं और एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू करना चाहती हैं

क्या आपने कोई स्क्रिप्ट लिखी?

हां, मैंने दो स्क्रिप्ट लिखी है जिसपर हमने काम शुरू कर दिया है.

स्क्रिप्ट के बारे में कुछ बताइए?

एक स्क्रिप्ट है, जो थोड़े ट्विस्ट के साथ कॉमेडी है. दो दोस्तों की कहानी है और दूसरी स्क्रिप्ट ऑटोबायोग्राफी है. बहुत मजेदार है. ये ऐसे है जैसे तनु वेड्स मनु को माय बेस्ट फ्रेंड वेडिंग से जोड़ दिया जाए. जो दूसरी बायोपिक है मुझे उसमें काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि वो एक कॉन वुमन की कहानी है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×