सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखने वाली धारा 377 को अवैध करार दे दिया है. चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने एकमत से ये फैसला सुनाते हुए कहा समलैंगिकता अपराध नहीं है. इसी के साथ LGBTQ समुदाय ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. सुप्रीम कोर्ट के इस बड़े फैसले के बाद एलबीजीटी समुदाय में जबरदस्त खुशी की लहर है.
लंबे अरसे से धारा 377 के खिलाफ जंग लड़ रहे LGBTQ समुदाय के लोग सुबह से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे. फैसला आते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ये नजारा देखने लायक था कहीं लोग एक दूसरे से गले मिल रहे थे, कहीं लोगों की आखें भर आईं थीं तो कहीं लोग खुशी से झूमते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें: धारा 377: समलैंगिकता अब अपराध नहीं है, क्या है जजों की राय