ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिटेल महंगाई 3 साल में सबसे ज्यादा, सब्जियों की महंगाई 10% बढ़ी 

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम

नवंबर महीने की रिटेल महंगाई और अक्टूबर महीने के इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े आ गए हैं. 12 दिसंबर को केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने ये आंकड़े जारी किए हैं. नवंबर में रिटेल महंगाई में हल्का सा इजाफा हुआ है. वहीं इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है.

रिटेल महंगाई अक्टूबर में 4.62 परसेंट थी जो अब नवंबर के महीने में बढ़कर 5.54 परसेंट हो गई है. वहीं IIP सितंबर -5.4 परसेंट था जो अब जिसमें थोड़ी बढ़ोतरी के साथ -3.8 परसेंट हो गया है. 

रिटेल महंगाई की मार

महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को निराश करने वाली खबर है. रिटेल महंगाई अक्टूबर में 4.62 परसेंट थी जो अब नवंबर के महीने में बढ़कर 5.54 परसेंट हो गई है. सबसे चिंता की बात है कि सब्जियों की महंगाई में करीब 10% का इजाफा हुआ है ये अक्टूबर में 26% थी जो नवंबर में बढ़कर 36% हो गई है.

  • कंज्यूमर और खाद्य महंगाई 7.89% से बढ़कर 10.01%
  • सब्जियों की महंगाई 26% से बढ़कर 36%
  • फ्यूल महंगाई -2.02% से बढ़कर -1.93%
  • हाउसिंग महंगाई 4.58% से घटकर 4.49%
  • अनाजों की महंगाई 2.16% से बढ़कर 3.71%
  • क्लोदिंग और फुटवेयर महंगाई 1.65 से घटकर 1.30
  • दालों की महंगाई 11.72% से बढ़कर 13.94%
ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIP अभी भी नेगेटिव

IIP यानि इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन ये अभी भी नेगेटिव है. IIP सितंबर -5.4 परसेंट था जो अब जिसमें थोड़ी बढ़ोतरी के साथ -3.8 परसेंट हो गया है.

  • मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ -3.9% से बढ़कर -2.1%
  • माइनिंग ग्रोथ -8.5% से बढ़कर -8%
  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ -2.6% से घटकर -12.2%
  • कैपिटल गुड्स ग्रोथ -20.7% से घटकर -21.9%
  • प्राइमरी गुड्स ग्रोथ -5.1% से घटकर -6%
ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI ने महंगाई बढ़ने का अनुमान जताया था

RBI ने अपनी पिछली मॉनेटरी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया. RBI ने इस वित्तीय वर्ष के लिए भी ग्रोथ का अनुमान 6.1 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट कर दिया है. RBI ने कहा था कि आने आने वाले महीनों में सब्जियों  की महंगाई में तेजी बरकरार रह सकती है. बाकी खाद्य चीजों में महंगाई कम होने की उम्मीद है. लेकिन ये साफ है कि आगे आने वाले महीनों में महंगाई बढ़ने की उम्मीद है. आरबीआई ने महंगाई का अनुमान बढ़ाकर 5.1-4.7 परसेंट किया था.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×