ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 15 की मौत, मुआवजे का ऐलान

Reewa Bus Accident: बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में हुए भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसा एमपी-यूपी की सीमा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है. जहां तीन वाहन टकरा गए. हादसे की सूचना पर सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को त्योंथर सिविल अस्पताल के साथ ही रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक ये बस हैदराबाद से मध्यप्रदेश के रास्ते गोरखपुर जा रही थी. शुक्रवार रात को रीवा में सोहागी पहाड़ से उतरते हुए बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पहले एक ट्रॉले और ट्रक में टक्कर हुई. इसके बाद पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ट्रक में जा घुसी. हादसे के वक्त बस में 100 लोग सवार थे. ये सभी लोग यूपी के बताए जा रहे हैं.

पीएम और सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान भी किया है. वहीं घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

वहीं इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. योगी सरकार भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देगी. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए मिलेंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख

रीवा हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था. इस अत्यंत हृदय विदारक घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

इसके साथ ही उन्होंने सीएम शिवराज ने घोषणा कि है कि घायलों के इलाज का खर्चा मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद बस द्वारा प्रयागराज रवाना कर दिया गया है. वहीं मृतकों के पार्थिव देह को ससम्मान प्रयागराज भेजा जा रहा है.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×