ADVERTISEMENTREMOVE AD
मध्य प्रदेश के भोपाल की सेंट्रल जेल में रक्षा बंधन (Rakshan Bandhan 2021) पर राखी नहीं बांधने देने पर नाराज बहनों ने हंगामा किया. कोरोना वायरस के कारण प्रशासन ने राखी बांधने पर रोक लगा रखी है. रोक के बावजूद राखी बांधने पहुंची बहनों का गुस्सा प्रशासन पर फूटा.
नाराज बहनों ने सेंट्रल जेल के बाहर चक्काजाम का प्रयास किया. गांधी नगर टीआई अरुण शर्मा ने मौके पर पहुंचकर बहनों को समझाने की कोशिश की. बहनों के नहीं मानने पर अरुण शर्मा ने खुद राखी बंधवाई और बहनों को शांत करने का प्रयास किया.
टीआई अरुण शर्मा ने बहनों को समझाया, "मैं भी आपका भाई हूं मुझे बांध दो राखी." इसके बाद बहनों ने उन्हें राखी बांधी.
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and videos
Topics: Madhya Pradesh bhopal Raksha Bandhan
Published: