राजस्थान (Rajsthan) की गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में दो दिन पहले शामिल किए गए मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का एक अटपटा बयान सामने आया है.
उन्होंने खुले मंच से अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेरे इलाके की सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी होनी चाहिए.
राजेन्द्र गुढ़ा राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं, जो पिछले दिनों विस्तार किए गए मंत्रिमंडल में शामिल किए गए.
‘प्रशासन गांवों के संग’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे राज्यमंत्री
राजेन्द्र गुढ़ा मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा उदयपुरवाटी में आयोजित ‘प्रशासन गांवों के संग’ प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
इस दौरान जब जनता ने सड़क निर्माण को लेकर मांग की तो उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को संबोधित करते हुए रोड की तुलना एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के गालों से कर डाली.
'हेमा मालिनी बूढ़ी हो गईं'
उन्होंने कैटरीना कैफ के गालों के जैसी सड़क बनवाने की बात करने के बाद कहा कि अब हेमा मालिनी बूढ़ी हो गई हैं. उन्होंने वहां बैठे लोगों से सवाल किया कि आजकल कौन सी हीरोइन का नाम ज्यादा चल रहा है, तो वहां पर उपस्थित लोगों ने कैटरीना कैफ का नाम लिया. उसके बाद राजेन्द्र गुढ़ा ने कैटरीना के गालों जैसी सड़क बनवाने की बात कह डाली.
बता दें कि इससे पहले सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से करने की वजह से लालू यादव का बयान देश भर में सुर्खियों में रहा था.