ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में BJP के घोषणापत्र में क्या संदेश? महिलाओं-युवाओं पर फोकस, मोदी ही गारंटी

Rajasthan BJP Manifesto: सवाल है कि बीजेपी के घोषण पत्र के क्या मायने हैं और क्या संदेश देना की कोशिश है?

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव की वोटिंग से दस दिन पहले बीजेपी ने गुरुवार (16 नवंबर) को अपना घोषणा पत्र- जिसे पार्टी ने "संकल्प पत्र" का नाम दिया है- जारी कर दिया. बीजेपी ने वादा किया कि अगर प्रदेश में सरकार आई तो 12वीं पास छात्राओं को स्कूटी, 450 रुपये में गैस सिलेंडर, KG से PG तक फ्री शिक्षा और एंटी रोमियो स्क्वाड की स्थापना की जाएगी.

अब सवाल है कि बीजेपी के घोषण पत्र के क्या मायने हैं और क्या संदेश देना की कोशिश है? आइये आपको बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के घोषण पत्र के क्या मायने?

राजस्थान में बीजेपी द्वारा जारी घोषणा पत्र को देखें तो साफ है कि पार्टी ने सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव रणनीति पर काम करने का प्रयास किया है. इसलिए संकल्प पत्र में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है. इसमें किसानों, गरीबों, महिलाओं, बेटियों, युवाओं, बेरोजगारों को ध्यान में रखकर योजना तैयार की गई हैं.

किसानों पर फोकस: BJP ने PM किसान सम्मान निधि को 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार प्रति वर्ष करने का वादा किया है तो वहीं, गेंहू की MSP के ऊपर बोनस देकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने की बात कही.

महिलाओं-बेटियों को लुभाने का प्रयास: 12वीं पास बेटियों के लिए फ्री स्कूटी, लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर दो लाख रुपये के सेविंग बॉन्ड, गरीब परिवारों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर, 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण और केजी से पीजी तक गरीबी परिवार की छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 करने का ऐलान किया है.

युवाओं-बेरोजगार पर जोर: IIT की तर्ज पर RIT और एम्स की तर्ज पर RIMS की स्थापना, पांच साल में 2.5 लाख सरकारी नौकरी, 15 हजार डॉक्टर एवं बीस हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नई नियुक्ति और EWS छात्रों को ड्रेस के लिए 1200 रुपये सालान देने का ऐलान किया.

भ्रष्टाचार पर एक्शन का वादा: बीजेपी ने राज्य के सबसे बड़े मुद्दों में से एक भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया. संकल्प पत्र में पार्टी ने जोर देकर कहा कि सत्ता में आने पर पेपर लीक, फर्टिलाइजर, मिड-डे मील, खनन, पीएम आवास, जल जीवन आदि घोटालों की जांच के लिए SIT गठन का ऐलान किया है.

गरीबों पर खास ध्यान: पार्टी ने PM गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को पांच साल तक मुफ्त राशन और बेघर को PM आवास के साथ सीएम आवास योजना शुरू कर घर देने का वादा किया.

इन सबके अलावा पार्टी ने शहरी और ग्रामीण दोनों वोटर्स को भी लुभाने का प्रयास किया है. साथ ही, मशहूर मरुधरा की धरती में पर्यटन विस्तार के लिए भी कई बड़े वादे किये हैं.

BJP क्या संदेश देने चाहती?

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी ने एक मंच पर सभी नेताओं को साथ लाकर "सबकुछ ऑल इज वेल" होने का संदेश भी दिया.

दरअसल, जेपी नड्डा बीच में बैठे थे और उनके दाएं तरफ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बाएं तरफ राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी थे, जबकि राजे के ठीक बगल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बैठे हुए थे. मंच पर राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, उपनेता विधानसभा सतीश पूनिया आदि मौजूद थे.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी ने एक तरफ तो एकजुटता का संदेश दिया तो वहीं संकल्प पत्र को "मोदी की गारंटी" बताकर ये भी संकेत दे दिया कि चेहरा चुनाव में "कमल का निशान" और प्रधानमंत्री हैं, इसलिए सब मिलकर मेहनत करें.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×