हैदराबाद पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री बंदारु दत्तात्रेय की वजह से ही दलित छात्र ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के साथ- साथ हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वीसी को भी इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया.
हालांकि कुछ छात्रों ने राहुल गांधी को ये सलाह भी दी कि वो इस घटना पर सियासत को बढ़ावा न दें.