बिहार विधानसभा में एक-दूसरे पर जमकर बरसे तेजस्वी-नीतीश
बिहार की राजनीति में दश्मनी से दोस्ती और अब फिर दुश्मनी तक पहुंचे नीतीश कुमार और लालू परिवार के बीच गरमागरमी बनी हुई है. शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विश्वासमत साबित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच तीखी झड़प देखने को मिली. दोनों ही नेताओं ने सदन में अपने संबोधन के दौरान एक दूसरे पर अपने तीखे सवालों से हमला बोला.
‘मिशन बिहार’ के बाद मोदी रथ तमिलनाडु फतह अभियान को तैयार
जब बिहार में पिछले कुछ घंटों की नाटकीय घटनाओं पर चर्चा करने में पूरा देश व्यस्त है, इस बीच इस पर भी जरा ध्यान दे दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को क्या कर रहे हैं? वह रामेश्वरम में कई अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और अयोध्या और रामेश्वरम के बीच एक ट्रेन को झंडी दिखाकर एपीजे अब्दुल कलाम के स्मारक का उद्घाटन करने पहुंचे हैं. अब अगला बड़ा राजनीतिक एक्शन तमिलनाडु की राजनीति में होगा. एक ऐसा राज्य, जहां गैर द्रविड़ पार्टियां अभी तक अकेले अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम नहीं हो पाई है.
नवाज शरीफ का इस्तीफा, पाक में कोई PM नहीं कर पाया अपना टर्म पूरा
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में पाक पीएम नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के केस में दोषी करार दे दिया. 5 जजों वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने यह फैसला सुनाया. इसके बाद प्रधानमंत्री नवाज ने इस्तीफा दे दिया. पाक मीडिया के मुताबिक, नवाज शरीफ के भाई पाक के एगले पीएम होंगे. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आजादी के 70 साल में पाकिस्तान का एक भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया.
इंदु सरकार रिव्यू: इमरजेंसी पर बनी फिल्म में कुछ खास नहीं
इंदु सरकार उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिन्हें मूवी थिएटर तक पहुंचने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मधुर भंडारकर की इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही दर्शकों में उत्सुकता जगा दी. लेकिन जब आप फिल्म देखेंगे तो इसके चारों ओर घूम रही कहानी आपको आश्चर्य में जरूर डालेगी. और हां फिल्म में 'इंदु' इंदिरा गांधी नहीं हैं. इंदिरा गांधी के आदेश पर लगाई गई इमरजेंसी ने एक आम इंसान से लेकर प्रेस तक की आजादी को पूरी तरह खत्म कर दिया था. उस काले इतिहास की कहानी बहुत डरावनी थी लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ नया देखने को नहीं मिला.
प्रो कबड्डी 2017: जानिए कब, कहां और कौन भिड़ेगा किस से?
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का पांचवां सीजन 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. 13 हफ्ते चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें होंगी. इस नए फॉर्मेट में 12 टीमों को दो जोन में बांटा गया है. इन दोनों जोन में छह-छह टीमें होंगी. जहां प्लेऑफ से पहले हर टीम को 15 इंट्रा जोन और 15 इंटर जोन मैच खेलने होंगे. आइए जानते हैं प्रो कबड्डी 2017 का पूरा शेड्यूल-