असम दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान को उन्होंने जायज ठहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया भेजे जाने पर गांवों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्रीमैं समझता था कि असम में कोई समस्या नहीं हो सकती है, क्योंकि यहां 15 बरस से एक पार्टी (कांग्रेस) की सरकार थी. साथ ही यहीं से आने वाले प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) ने 10 साल तक देश में शासन चलाया.
असम में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है.